महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप कम होते ही लोगों ने कोरोना के नियमों की अवहेलना करनी शुरू कर दी है। लोगों ने मास्क लगाना छोड़ दिया है, जिसको लेकर आज पहचान एनजीओ के द्वारा आज मास्क वितरण ड्राइव “लगाते रहो” का आयोजन किया गया।
मास्क वितरण ड्राइव “लगाते रहो” का आयोजन वार्ड 33 के पार्षद तथा फार्मेसी कौंसिल के चेयरपर्सन धनेश अधलखा के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस के सहयोग से किया गया। इस ड्राइव में बल्लबगढ़ ऑटो स्टैंड, हार्डवेयर चौक, बाटा चौक तथा सेक्टर 9- 10 डिवाइडिंग रोड़ पर लोगों को मास्क वितरित किए गए।
वार्ड 33 के पार्षद धनेश अधलखा ने पहचान एनजीओ के काम की सराहना करते हुए कहा कि पहचान एनजीओ लगातार समाज सेवा के कार्यों में अग्रसर है। इससे पहले भी एनजीओ के द्वारा कोरोना काल में जनहित के लिए वेबसाइट का निर्माण किया गया था वही आज मास्क के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया है।
उन्होंने बताया कि महामारी की संभावित तीसरी लहर आने वाली है ऐसे में लोगों को अभी से जागरूक होने की जरुरत है। उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना मास्क के घर से बाहर न निकले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो गज की दूसरी मास्क है जरुरी नारें का पालन करे।
सेक्टर 9- 10 डिवाइडिंग रोड पर तैनात एएसआई दर्शन ने बताया कि वार्ड 33 पार्षद धनेश अदलखा हमेशा समाज सेवा के लिए हमारा सहयोग करते है। आज भी मास्क वितरित करके लोगों को जागरूक किया है।
बाटा चौक पर तैनात जोनल अफसर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि लोग मास्क के प्रति जागरूक है वही कुछ लोग जो जागरूक नहीं है उन्हें पुलिस प्रशासन के द्वारा जागरूक किया जा रहा है। आज भी पहचान एनजीओ के सहयोग से लोगों को बांटे है तथा लोगों को मास्क “लगाते रहो” के प्रति जागरूक किया है।
पहचान एनजीओ की संस्थापक अनिला बंसल ने बताया कि महामारी की दूसरी लहर का असर इन दिनों कम हो गया है, ज्यादातर लोग अभी भी नियमों के प्रति जागरूक है परन्तु कुछ लोग कोरोना के नियमों की अवहेलना कर रहे है, ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए मास्क वितरण ड्राइव का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि मनुष्य जीवन बेहद अनमोल है। इसे सहज कर रखने की जरुरत है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि केवल कोरोना का असर कम हुआ है, कोरोना अभी गया नही है इसलिए मास्क लगाए और बिना मास्क के घर से बाहर ना निकले।
इस मास्क ड्राइव में करीब 500 लोगों को मास्क वितरित किए गए तथा सभी से मास्क लगाते रहे की अपील की गई।
इस अवसर पर पहचान एनजीओ की संस्थापक अनिला बंसल तथा सदस्य दीपिका गौड़, सुशांत कर्दम, रोज़ी सिन्हा अंकिता गोसाईं, ऋषि सिन्हा, मुस्कान गौतम, चिराग गोयल, विशाल राजपूत, राधिका चौधरी, रजनी ठाकुर आदि मौजूद रहे।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…