धीरे-धीरे हरियाणा में महामारी के सुधारते हालात को देखते हुए सरकार ने स्कूलों को खोलने का फैसला लिया था। तब यह जानकारी साझा की गई थी कि हरियाणा में 16 जुलाई से नौवीं से 12वीं तक और छठी से आठवीं तक की कक्षाएं 23 जुलाई से शुरू होंगी। सरकार द्वारा स्कूलों को खोलने से पहले महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
शिक्षा विभाग के स्टेट मुख्यालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग कर एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसीजर) जारी की है।

इसके अनुसार, सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक कक्षाएं लगेंगी। सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए विद्यार्थियों के बीच कम से कम छः फीट की दूरी रखी जाएगी। इस बार सरकार ने मेडिकल सर्टिफिकेट की अनिवार्यता भी नहीं रखी है। क्योंकि मेडिकल सर्टिफिकेट के कारण अस्पतालों में भारी भीड़ उमड़ जाती है जिससे बच्चों में संक्रमण फैलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
जारी किए दिशा–निर्देश
इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने इस बात की भी जानकारी दी कि इस बार SOP के तहत जारी नियमों का पालन कराने के लिए स्कूलों में कमेटी बनाई गई है। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इसके अध्यक्ष होंगे और स्कूल स्टाफ के अध्यापक इस कमेटी के सदस्य होंगे। संक्रमित व्यक्ति मिलने पर यह कमेटी मेडिकल सहायता, परामर्श और जांच का काम करेगी।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…