हरियाणा में मानसूनी सीजन में अब तक सामान्य से 28 प्रतिशत कम बारिश हुई है। हालांकि, पिछले दो-तीन दिनों में मानसून की सक्रियता के कारण प्रदेश के कई इलाकों में जबरदस्त बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 1 जून से 14 जुलाई तक औसतन 83.5 मिलीलीटर की बारिश दर्ज की गई है और यह सामान्य बारिश से 26 प्रतिशत कम है।
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में दो से तीन दिन मौसम में बदलाव होने के साथ–साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। प्रदेश में 18 से 21 जुलाई तक तेज बरसात का अनुमान लगाया गया है।
एचएयू कृषि मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि प्रदेश में आमतौर पर 15 और 16 जुलाई को मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है। उत्तरी और दक्षिणी हरियाणा के कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं।
इसके बाद बंगाल की खाड़ी में 17 जुलाई से एक और लो प्रेशर एरिया बनने से मानसून की सक्रियता फिर से बढ़ सकती है। इसकी वजह से प्रदेश लगभग सभी क्षेत्रों में 18 से 21 जुलाई के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में तेज व भारी बारिश हो सकती है।
करनाल की बात करें तो आज करीब 73 एमएम बारिश हुई। बीते मंगलवार से अब तक 263 एमएम बारिश हो चुकी है। बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव भी हो गया।
वहीं कैथल में 18 एमएम, यमुनानगर में 28 और अंबाला में दो एमएम बारिश हुई। पानीपत में 61 एमएम और कुरुक्षेत्र में 70 एमएम हुई बारिश से कई स्थानों पर पानी भर गया। लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…