Categories: Uncategorized

हरियाणा के नव नियुक्त राज्यपाल ने ली शपथ, मौजूद रहे राजनीति के दुनिया के कई दिग्गज

चंडीगढ़, 15 जुलाई- हरियाणा के नव नियुक्त राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बृहस्पतिवार को राज्य के 18 वें राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की। हरियाणा राजभवन में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि शंकर झा ने बंडारू दत्तात्रेय को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।बंडारू दत्तात्रेय ने शपथ ग्रहण समारोह में आए महानुभावों सेे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनकी बधाई स्वीकार की। इस दौरान हरियाणा आर्म्ड पुलिस की स्पेशल टुकड़ी ने राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

समारोह में राज्यपाल की पत्नी व राज्य की प्रथम महिला बंडारू वसंता, पुत्री बंडारू विजयलक्ष्मी और उनके परिवारजन व रिश्तेदार भी उपस्थित रहे।बंडारू दत्तात्रेय केंद्र सरकार में तीन बार मंत्री और चार बार सांसद रह चुके हैं। उनका जन्म 12 जून, 1947 को हैदराबाद में हुआ था। उन्होंने उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से बीएससी की डिग्री हासिल की।

हरियाणा के नव नियुक्त राज्यपाल ने ली शपथ, मौजूद रहे राजनीति के दुनिया के कई दिग्गज

वे पहली बार 1991 में दसवीं लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। इसके बाद वर्ष 1998 में वह सिकंदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव जीते और केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बने। वर्ष 1999 में हुए मध्यावधि चुनाव में फिर उन्होंने लोकसभा चुनाव जीता और केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बने।

वर्ष 2002 से 2003 तक वह केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रहे और वर्ष 2003 से 2004 तक उन्होंने केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री तथा गरीबी उन्मूलन (स्वतंत्र प्रभार) का कार्यभार संभाला।

बंडारू दत्तात्रेय ने वर्ष 2014 में केंद्रीय राज्यमंत्री श्रम एवं रोजगार (स्वतंत्र प्रभार) का कार्यभार भी संभाला। वर्ष 2019 में वह हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त हुए।
इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल वी. पी. सिंह बदनौर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवर पाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा,।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल, सहकारिता मंत्री बनवारी लाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओ पी यादव, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, पुरातत्व एवं संग्रहालय राज्यमंत्री अनूप धानक, खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह, सांसद रतनलाल कटारिया, सांसद नायब सिंग सैनी, सांसद सुनीता दुग्गल, हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी. एस. ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर,

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल, राज्यपाल के सचिव अतुल द्विवेदी, राज्यपाल के निजी सचिव कैलाश नागेश, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओ. पी. धनखड़, हरियाणा के प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू समेत विभिन्न दलों के विधायक व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में परिवार के सदस्यों एवं निकटसंबंधियों में बी. जिगनेश रेड्डी, बी. जनार्दन रेड्डी, बी. जयावाणी रेड्डी, एम. सत्यम यादव, एम. चैतन्य, एम. आश्रिता, एला स्वरूपा, एला आद्याश्री, संध्या, एला सादना, बंडारू शिवशंकर, एन. संतोष कुमार, नगमा, रोहित रेड्डी (साई), एला सार्थ बाबू, एला जया श्रेयस, सुरी वेंकटरमण, आर. महेश, भानू शंकर, नलिनी सुजाता, विभास, प्रणव आदि मौजूद रहे।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

3 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago