Categories: Politics

कार्यालय कार्यकर्त्ता के लिए कर्मक्षेत्र का केंद्र बिंदु होता है : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

फरीदाबाद : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड द्वारा संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू,प्रदेश उपाध्यक्ष जी.एल शर्मा,केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर,हरियाणा सरकार में मंत्री मूलचंद शर्मा,भाजपा ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा,जिला प्रभारी सत्यप्रकाश जरावटा, मुख्यमत्री के राजनितिक सचिव अजय गौड़, विधायक सीमा त्रिखा,नरेन्द्र गुप्ता,राजेश नागर,नयनपाल रावत,

हरविंद कोहली, संदीप जोशी, नीरा तोमर और भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में फ़रीदाबाद के सेक्टर 15 स्थित नए ज़िला कार्यालय का भूमि पूजन और शिलान्यास किया I भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद के नए जिला कार्यालय के भूखंड पर पूरी विधि विधान से हवन पूजन कर कार्यालय का शिलान्यास किया गया |

कार्यालय कार्यकर्त्ता के लिए कर्मक्षेत्र का केंद्र बिंदु होता है : मुख्यमंत्री मनोहर लाल


मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने कार्यालय के भूमिपूजन के बाद कार्यकर्ताओं और गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन की सबसे बड़ी ताकत होते हैं और संगठन के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्यालय एक महत्वपूर्ण स्थान होता है। ऐसे में प्रत्येक कार्यकर्ता का कार्यालय से मन से जुड़ाव होता है। कार्यकर्त्ता एक इंट जितना योगदान अवश्य करें जिससे कार्यकर्त्ता का भावनात्मक जुडाव अपने कर्म क्षेत्र के साथ रहता है |

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यालय कर्मक्षेत्र का केंद्र बिंदु होता है। किसी भी कार्यालय का निर्माण करना कोई साधारण कार्य नहीं होता और आज फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस कार्य को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि मेरा सबसे पहला कार्यक्षेत्र भी फरीदाबाद रहा और मैने लंबे समय तक यहां संगठन के लिए अपना योगदान दिया है।

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिला के लोगों ने हमेशा से ही संगठन के लिए बेहतरीन कार्य किया है और पिछले लोकसभा चुनाव में सभी नौ विधानसभा सीटों पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में भी एक सीट को छोड़कर सभी 8 सीटों पर हमारी पार्टी विजयी हुई। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक वोटरों को अपने साथ जोड़ें।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड ने कहा कि संगठन के लिए 5 ‘क’ अर्थात् कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यालय, कोष तथा कार्यशैली जरूरी होते हैं। कार्यालय कार्यकर्त्ता को संस्कार देता है व्यवहार सिखाता है परिवार जैसा माहौल मिलता है और जीवन की दिशा देता है कार्यालय की भव्यता भवन की भव्यता से नहीं होती है हम काम की भव्यता की दृष्टि से कार्यालय को भव्य बनाते हैं ।

कार्यालय कार्यकर्त्ता को जीवन दृष्टि भी सिखाता है |कार्यालय के बजट पर बात करते हुए उन्होंने कहा हमारे कार्यालयों का निर्माण लोकसंग्रह से चलता है | भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता का लक्ष्य देश सेवा सर्वप्रथम है इन्हीं ओजस्वी और तेजस्वी कार्यकर्ताओं के कारण पार्टी इस मुक़ाम पर पहुँची हैं ।

उन्होंने कहा कि अत्यधिक सुविधाओं से लैस इस कार्यालय से भारतीय जनता पार्टी फ़रीदाबाद की सभी गतिविधियाँ चलेंगीं I कार्यालय से ही कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति रीति का प्रशिक्षण दिशा निर्देश आदि दिए जाएँगे I संगठन विस्तार की नीतियों पर चर्चा बैठक आदि महत्वपूर्ण कार्य आदि इस कार्यालय से किए जाएँगे ।

जनकल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन जन तक पहुँचाने का कार्य करने में कार्यालय की अहम भूमिका रहेगी I सोशल मीडिया और मीडिया के द्वारा लोगों तक सरकार की सारी जानकारी इसी कार्यालय से पहुँचाई जाएगी I एक अत्याधुनिक और विश्वस्तर का कार्यालय होगा ।


मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ के आह्वान पर पार्टी के कार्यालय के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया I फरीदाबाद के प्रसिद्ध उद्योगपति नरेन्द्र अग्रवाल ने 51 लाख और अजय जुनेजा ने 21 लाख की धनराशि कार्यालय निर्माण के लिए समर्पित की ।


कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भाजपा के नए कार्यालय के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय से निकलकर कई कार्यकर्ता प्रदेश व केंद्र की राजनीति की नई ऊंचाईयों को छुएंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय आम जनता के लिए एक सेवा केंद्र के रूप में कार्य करेगा। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का कार्यालय के शिलान्यास के लिए आभार व्यक्त किया
ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि कार्यालय कार्यकर्ताओं की विचार और व्यवहार सिखाने की पाठशाला है

हमारा यह कार्यालय मार्च 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा I पार्टी संगठन द्वारा जो भी कार्य दिया जाता है पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से उसको पूर्ण किया जाता है लेकिन कार्यालय बनने के बाद हमारी कार्यशैली में और अधिक सुधार होगा I योजनाएँ बनाने और उनको कार्यान्वित करने में कार्यालय का अहम योगदान होगा

हमारे लिए बड़े गर्व का विषय है कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी और प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड जी द्वारा आज कार्यालय का भूमिपूजन व शिलान्यास किया गया I इसके लिए भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में पहुँचने पर भाजपा ज़िला फ़रीदाबाद की तरफ़ से मनोहर लाल जी और प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ जी का हार्दिक आभार व्यक्त करते है


आज के कार्यक्रम में महापौर सुमन बाला, वरिष्ठ उप महापौर देवेन्द्र चौधरी, उप महापौर मनमोहन गर्ग, नागेन्द्र भडाना, सोहन पाल सिंह, टेकचंद शर्मा, राजिन्द्र बिसला, धनेश अधलखा, जिला महामंत्री मूलचन्द मित्तल, आर एन सिंह, विनोद चौधरी, पार्षद गण जिला व् प्रदेश पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मोर्चों के जिला अध्यक्ष, महामंत्री, भाजपा कार्यकर्त्ता व् फ़रीदाबाद औद्योगिक जगत के प्रमुख लोगों बी.आर भाटिया,राजीव भाटिया,रोहित जैन,डॉ.राकेश गुप्ता, एच के बत्रा, राजकुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे I

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

5 days ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

5 days ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 week ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago