उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम अब लोगों को एक विशेष सुविधा देने जा रहा है। निगम अब आधे घंटे के भीतर फाल्ट को ठीक करेगा। इस व्यवस्था के लिए विशेष बदलाव किए गए है।
इसके लिए सोशल मीडिया पर भी व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। फॉल्ट ठीक होने के बाद सोशल मीडिया पर बनाए गए ग्रुप में तुरंत इस विषय में कार्यवाही अपडेट की जाएगी।
दरअसल, हरियाणा भर में बिजली की समस्या किसी से छुपी हुई नहीं है। प्रदेश भर में लोगों को बिजली सप्लाई करने का काम दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम तथा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम करता है।
दोनों ही निगम लोगों तक अपनी अच्छी सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं वहीं अब उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम बिजली में आने वाले फॉल्ट को आधे घंटे के अंदर ठीक करेगा।
अधीक्षक अभियंता विनय बरनवाल ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत का समाधान तीव्रता से करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर पूरे एरिया में 86 व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं।
फॉल्ट रिपेयरिंग टीम को मौके पर भेजने का काम किया जा रहा है ताकि उपभोक्ताओं की शिकायत का निवारण हो सके। उन्होंने बताया कि ग्रुप में एरिया वाइज बिजली उपभोक्ताओं को जोड़ा जा रहा है ताकि बिजली से जुड़ी समस्याएं ग्रुप में शेयर हो सके। उपभोक्ताओं की ओर से बिजली की समस्या को शेयर करने के 15 मिनट से आधे घंटे में मौके पर फॉल्ट रिपेयरिंग टीम पहुंचकर फोन ठीक करने का काम करेगी।
फाल्ट ठीक करने के तुरंत बाद संबंधित क्षेत्र का एसडीओ व जेई ग्रुप में अपडेट करने का काम भी करेगा। अगर फाल्ट ज्यादा बड़ा होता है या फिर समय रहते पता नहीं लग पाता तो उसकी भी जानकारी सोशल मीडिया ग्रुप में अपडेट की जाएगी ताकि एरिया के लोगों को पता चल सके।
एरिया की टीम का ग्रुप बनाया गया है जिसमें एक्सईएन से लेकर लाइनमैन तक को जोड़ा गया है। एरिया वाइज शिकायतें आते ही टीम के ग्रुप में शेयर किया जा रहा है।
इसके बाद मौके पर टीम फॉल्ट रिपेयर के लिए पहुंचती है। शिकायतों की मॉनिटरिंग करने के लिए एसडीओ को नोडल ऑफिसर भी बनाया गया है।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…