फरीदाबाद, 19 जुलाई। नगर निगम आयुक्त डॉ. गरिमा मित्तल ने बताया कि खोरी क्षेत्र में माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार की जा रही अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सोमवार को भारी बरसात की वजह से नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि दोपहर 1:00 बजे तक पूरा प्रशासनिक अमला अतिक्रमण हटाने के लिए खोरी क्षेत्र में तैनात रहा और बारिश रुकने का इंतजार किया गया।
इसके पश्चात भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अगले 3 घंटे के लिए भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई। इसके पश्चात अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को मंगलवार सुबह तक स्थगित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई फिर से शुरू कर दी जाएगी। निगमायुक्त ने बताया कि प्रशासन खोरी क्षेत्र में माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों की पालना कर रहा है।
उन्होंने कहा कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा आज 19 जुलाई व 20 जुलाई को फरीदाबाद जिला में भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि खोरी क्षेत्र में विस्थापित लोगों के लिए बरसात के दौरान रहने व खाने के लिए राधा स्वामी सत्संग ब्यास मैं प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां पर खोरी पुनर्वास योजना के तहत आवेदन जमा करवाने के लिए विशेष शिविर भी लगाया गया है। उन्होंने खोरी क्षेत्र के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह स्वयं अपना सामान उठा ले और शांतिप्रिय ढंग से मकानों को खाली कर दें।
उन्होंने कहा कि जो लोग शांतिप्रिय ढंग से मकान खाली कर रहे हैं उन्हें पुनर्वास योजना में भी प्राथमिकता दी जाएगी।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…