Categories: IndiaReligion

योग, आयुर्वेद और सोशल डिस्टेंसिंग से कोयंबटूर में ईशा आश्रम के 3000 लोगों ने महामारी से लड़ी जंग

साल 2021 की शुरुआत में कोरोना वायरस मामलों में गिरावट के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि नया वर्ष नई खुशियां लेकर आएगा। हालांकि लोगों की इसी लापरवाही ने अब देश को कोरोना वायरस की दूसरी चपेट में ला खड़ा किया, पिछले साल की तुलना में महामारी कई गुना रफ्तार में फैली।

पहली बार है जब देश में प्रतिदिन सामने आ रहे मरीजों का आंकड़ा तीन लाख के करीब पहुंच गया, वहीं सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक देश में इस वर्ष नए संक्रमितों की संख्या पिछले साल की तुलना में दोगुनी हो गई। और ये सब सभी ने देखा भी।

योग, आयुर्वेद और सोशल डिस्टेंसिंग से कोयंबटूर में ईशा आश्रम के 3000 लोगों ने महामारी से लड़ी जंग

लेकिन अब लगातार देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से कम हो रही है। देश में कोरोना संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट आने के साथ मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट में इजाफा हो रहा है।

पिछले 24 घंटे में देश में बीते 54 दिन में सबसे कम नए कोरोना केस सामने आए हैं। साथ ही कोविड महामारी से मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है। और अब ये कमी बदस्तूर जारी है। लेकिन अब हम आपको ऐसी खबर से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप चोंक जाएंगे।

क्योंकि जब कोरोना 2021 अपने पीक पर था तब भी यहां कोई कोरोना की चपेट में नहीं आया। चलिए जानिए पूरे विस्तार से पूरी ख़बर। बतादें तमिलनाडु के कोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन आश्रम है, जहां हजारों स्वयंसेवकों ने मिलकर खुद और आसपास के 43 गांवों को इस बीमारी से बचाया।

लेकिन सोचने वाली बात ये है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों को बचाने के लिए स्वयंसेवकों ने क्या तरीका अपनाया? इस आश्रम में 3,000 से अधिक स्वयंसेवक हैं, लेकिन उन्होंने कोरोना का शानदार तरीके से मुकाबला किया। यहां के लोगों का मानना है कि ये उनके खुद के लगाए गए सख्त लॉकडाउन प्रोटोकॉल का नतीजा है।

एक टीवी इंटरव्यू में ईशा योग केंद्र की प्रशासनिक समन्वयक, मां जयत्री ने कहा, पिछले एक साल से हम कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने में बहुत सावधानी बरत रहे हैं। आश्रम में कोई भी आता है तो उसे बाहर ही रोक देते हैं। आश्रम की सभी बाहरी गतिविधियां रोक दी गई हैं।

यहां नियम सख्त रहे, एक नियम बनाया कि अगर किसी ने मास्क नहीं पहना तो उसे एक बोर्ड पकड़ा दिया जाएगा और दो घंटे तक सजा के तौर पर बाहर खड़ा रहना होगा। रोजाना योग, खाना बनाना, बागवानी, खेती, लेखन, ग्राफिक डिजाइन और संगीत का काम जारी रखना है।

रोज टेंपरेचर की जांच, स्वच्छता और सामाजिक दूरी अनिवार्य किया गया। आश्रम के स्वयंसेवकों ने आसपास के 43 गांवों में लगभग एक लाख लोगों को 15 जड़ी-बूटियों का मिश्रण बांटा। साथ ही कश्यम खाने और योग करने की सलाह दी।

इन्ही की वजह से वे भी कोरोना से बचे रहे। यानी कुल मिलाकर, दवाई भी, कड़ाई भी और कोरोना गाइडलाइंस का सौ फ़ीसदी पालन किया गया तब जाकर यहां किसी को भी किसी भी तरह से कोरोना की शिकायत भी नहीं हुई और इस तरह से यहां कोरोना से जंग लड़ी गई।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

2 days ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago

काॅलोनियों के विकास की फाइल दबा कर बैठ गई भाजपा सरकार: NIT 86 कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा

रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…

2 months ago

चुनाव में वोट काटने वालों से रहें सावधान: नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…

2 months ago