कोरोना महामारी के कारण बीते ढाई महीनों से लोगों का सामान्य जीवन पूरी तरीके से अस्त व्यस्त हो चुका है और इस दौरान किए गए लॉक डाउन का खासा प्रभाव लोगों के रोजगार पर भी देखने को मिला है। कोरोना महामारी के कारण किए गए लॉकडाउन में ना केवल दैनिक मजदूरी कर अपना गुजारा करने वाले लोगो के रोजगार पर असर पड़ा है।
बल्कि नौकरी पेशा करने वाले मध्यम वर्ग के लोग भी कोरोना महामारी के कारण खासा प्रभावित हुए हैं इसी के चलते जब हम हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सेक्टर 12 क्षेत्र में स्थित कोर्ट का जायजा लेने पहुंचे जहां सामान्य दिनों में हजारों लोग अपने कानूनी एवं अन्य कार्यों को लेकर पहुंचते थे तो वह कोर्ट अनलॉक वन के बाद भी पूरी तरह से सुनसान नजर आया।
जहां पहले कोर्ट परिसर पूरी तरीके से वकीलों एवं उनके पास कानूनी कार्यवाही के चलते पहुंचे लोगों से पूरी तरीके से खचाखच भरा रहता था वहां अब केवल चंद वकील खाली बैठे हुए नजर आए जिनके पास फिलहाल कोई काम नहीं बचा है।
खाली पड़े कोर्ट परिसर के सामान्य होने को लेकर जवाब में कुछ वकीलों से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि फिलहाल कोर्ट में पब्लिक डीलिंग से संबंधित सभी कार्यों पर रोक लगी हुई है इसलिए कोर्ट में फिलहाल कुछ खास आवाजाही अभी कुछ समय के लिए देखने को नहीं मिलेगी कोर्ट में फिलहाल केवल रजिस्ट्री एवं एग्रीमेंट से संबंधित कार्य ही किए जा रहे हैं।
वही जब हमने सरल केंद्र का जायजा लिया तो सरल केंद्र भी बंद नजर आया सामान्य दिनों में सरल केंद्र पर अपने आधार कार्ड में सुधार एवं अन्य कार्यों को लेकर सैकड़ों लोग रोजाना वहां पहुंचते थे और भारी संख्या में लोगो की भीड़ वहां लगी रहती थी। लेकिन फिलहाल पब्लिक डीलिंग से सम्बन्धित कार्यों पर लगी रोक के कारण सरल केंद्र पर भी ताला लगा हुआ नजर आया।
बता दे की फरीदाबाद में कोरोना की स्थिति भयावह रूप ले चुकी है और संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसलिए अभी कुछ खास अनुमान नहीं लगाया जा सकता की कब स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा और कब तक सभी चीजे वापिस से सामान्य होगी।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…