मॉडल संस्कृति स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया में आ रही शिकायतों के मद्देनजर आज जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने एनआईटी तीन स्थित मॉडल संस्कृति स्कूल का औचक निरीक्षण किया तथा जिन विद्यार्थियों का दाखिला नहीं हो पा रहा था उनका दाखिला करवाया।
दरअसल, प्रदेश सरकार ने शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए मॉडल संस्कृति स्कूलों की स्थापना की है। इन स्कूलों में विद्यार्थियों को सरकारी स्कूल की तुलना में ज्यादा सुविधा तथा बेहतर शिक्षा मिलेगी परंतु इन स्कूलों के लिए सरकार द्वारा बनाए गए नियम विद्यार्थियों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं।
पिछले दिनों एनआईटी तीन स्थित मॉडल संस्कृति स्कूलों में विद्यार्थियों का दाखिला नहीं हो पा रहा था जिससे परेशान होकर एक अभिभावक ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा विभाग में कर दी जिसके बाद आज जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी मौके पर पहुंची तथा स्कूल के प्रिंसिपल परेश गुप्ता को दाखिला से संबंधित उचित दिशा निर्देश दिए तथा जिन विद्यार्थियों का दाखिला नहीं हो पा रहा था उनका दाखिला करवाया।
गौरतलब है कि मॉडल संस्कृति स्कूल के लिए बनाए गए नियमानुसार कक्षा में 50 फीसद नए दाखिले तथा अतिरिक्त 50 फीसद बच्चे सरकारी स्कूल के लिए जाएंगे जो आगे इन मॉडल संस्कृति स्कूल में पढ़ना चाहते हैं। सरकार का यह नियम मॉडल संस्कृति स्कूलों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है।
कई सरकारी स्कूलों में सीटों का टोटा हो रहा है वहीं कई सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल जानबूझकर अपने स्कूल के बच्चों को दाखिला नहीं दे रहे हैं ऐसे में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा मॉडल संस्कृति स्कूल बनाने की योजना कारगर साबित नहीं हो पा रही है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…