शहर के 13 चौराहों पर रोशनी कम मिली है। इसलिए वहां लाइटों को बदला जाएगा। फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड (एफएससीएल) जल्द की योजना तैयार करेगा।
एफएससीएल ने बीते सप्ताह चौराहों पर दृश्यता का एक सर्वे करवाया तो इसमें 13 चौराहों पर दृश्यता 30 फीसदी से कम मिली। ऐसे में एफएससीएल 13 चौराहों को जगमग करेगा। चौराहे एलईडी लाइटों से जगमग रहेगी। शहर में आधे से अधिक स्ट्रीट लाइटें बंद रहती हैं या खराब हैं।
कई इलाकों में चौराहों पर अंधेरा गुप रहता है, जिससे वहां अपराधिक घटनाएं होती हैं। बीते दिनों लाइटों में घोटाला नगर निगम सदन में उठाया जा चुका है, लेकिन लाइटे नहीं बदली गई हैं। सर्वे में शहर के अधिकांश चौराहों पर दृश्यता 60 फीसदी से कम पाई गई।
जबकि 13 चौराहों पर दृश्यता 30 फीसदी से भी कम मिली। शहर में एक भी चौराहा ऐसा नहीं जहां दृश्यता सौ फीसदी हो। इस सर्वे में करीब 40 चौराहों को शामिल किया गया। एक से 30 फीसदी दृश्यता को बेहद कमजोर माना जाता है। जबकि 40 से 60 फीसदी के बीच दृश्यता को सामान्य माना जाता है। 100 फीसदी दृश्यता बेहतर है।
13 चौराहों पर रोशनी बेहद कम
एशियन चौक, बीके चौक, आईपी कॉलोनी एतमादपुर चौक, सेक्टर-8 व 9 टी जंक्शन बाइपास रोड, सेक्टर-37 शमशानघाट टी-प्वाइंट, सैनिक कॉलोनी मोड़, संजय कॉलोनी चौराहा, सनफ्लैग चौराहा, सेक्टर-12 चौक, सेक्टर-64 व 65 डिवाइडिंग रोड टी प्वाइंट, सेक्टर-59 जाजरू रोड टी-प्वाइंट, सेक्टर-15 व 15ए टी प्वाइंट,सेक्टर-29 व 30 डिवाइडिंग रोड
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…
देश की राजधानी दिल्ली शुरू से ही लक्जरी लाइफ और सुंदर कैफे के लिए फैमस…
प्रदेश के हजारों कर्मचारियो के लिए यह खबर बड़ी ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रदेश सरकार…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
प्रदेश के जो लोग अपना सफ़र करने के लिए ट्रेन का प्रयोग करते हैं यह…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…