फरीदाबाद: सोशल मीडिया का सदुपयोग किस प्रकार करना चाहिए फरीदाबाद पुलिस का ट्विटर हैंडल इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण है। रोचक तरीकों से पुलिस प्रशासन की खबरें लोगों तक पहुंचाने वाली फरीदाबाद पुलिस के ट्विटर हैंडल पर गड्ढे में गिरी एक गाय की सूचना मिलने पर उसकी जान बचाने में पुलिस का अहम योगदान रहा है।
इंसान कुदरत की सबसे बेहतरीन बनावट है जो अपनी सद्बुद्धि का उपयोग करके लोगों की भलाई के नए-नए रास्ते खोल देता है और अपनी किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी को अपने साथी,मित्रगण या बड़े बुजुर्गों के साथ सांझा कर सकता है।
परंतु सोचिए उन बेजुबान जानवरों के बारे में जो अपनी व्यथा को बोलकर बता भी नहीं सकते कि उन्हें किस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एक गाय अपना पेट भरने के लिए घास खाते-खाते गड्ढे में गिर गई वह बेजुबान यह नहीं जानती थी कि इंसानों की गलती की सजा उसे मिलेगी, गड्ढे में ऐसी फंसी हिल भी नहीं पा रही थी। गड्ढे में गिरी गाय ऊपर वाले को याद कर मालिक को लानत भेज रही थी कि जिसने दूध निकालकर चारा खाने के लिए खुले में छोड़ दिया था।
शाश्वत पाल ने फरीदाबाद पुलिस के ट्विटर हैंडल पर सेक्टर 21C में 1 घंटे के अंदर एक गाय गिर गई है जिसे तुरंत पुलिस चौकी अंकीर व सेक्टर 46 को भेजा गया। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसआई मनोज, भीम सिंह एससी हेमराज सिपाही, जयप्रकाश और प्रताप मौके पर पहुंचे। वहां पर जाकर देखा तो पाया कि गाय लगभग 6 फुट गहरे गड्ढे में गिर चुकी है और बाहर निकलने में असमर्थ है।
पुलिस टीम ने वहां आसपास मौजूद लोगों को गाय को गड्ढे से बाहर निकालने के लिए मदद मांगी। गड्ढा संकरा होने की वजह से उसमें से गाय का बाहर निकालना बहुत मुश्किल था इसलिए पुलिस टीम ने गड्ढे को चौड़ा करने के लिए जेसीबी को बुलवाया।
जब तक जेसीबी आती पुलिस टीम ने लोगों की मदद से गाय के रस्सी बांध दिया ताकि उसे निकालने में आसानी हो सके। जेसीबी के पहुंचने के पश्चात गड्ढे को जोड़ा किया गया और गाय को खींचकर बाहर निकाल लिया गया।
पुलिस टीम की सतर्कता और बुद्धिमत्ता की बदौलत गाय को सुरक्षित बाहर निकाला गया जिसमें उसे कोई चोट नहीं पहुंची और उसकी जान बच गई। पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह ने पुलिस टीम द्वारा किए गए इस बेहतरीन कार्य के लिए उनकी सराहना की तथा इसी प्रकार भलाई के कार्यों में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…