फरीदाबाद:पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह द्वारा शहर में महिला तथा बाल अपराध पर लगाम लगाने के लिए दिए दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने एक आरोपी को एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को अगवा करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में लड़की के पिता ने बताया कि दिनांक 6 जुलाई 2021 को आरोपी उनकी नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर अगवा करके ले गया है। उन्होंने अपनी लड़की को हर जगह तलाश करने की कोशिश की परंतु उन्हें उनकी कोई खबर नहीं मिली।
लड़की के पिता की शिकायत पर थाना आदर्श नगर में मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई।
पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी को लड़की की तलाश की जिम्मेवारी सौंपी तथा जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेंद्र सिंह की टीम ने लड़की की तलाश तथा आरोपी को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर दबिश दी। अंततः वैज्ञानिक पहलुओं तथा तकनीकी की सहायता से क्राइम ब्रांच ने कल आरोपी को बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया और लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया।
लड़की को सकुशल बरामद करके चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के सामने प्रस्तुत किया गया जहां उसने महिला अधिकारी के सामने अपने बयान दिए।
आरोपी से की गई पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गाजियाबाद का रहने वाला है तथा उसकी उम्र 40 वर्ष है। आरोपी के मामा फरीदाबाद में लड़की के पड़ोसी हैं। आरोपी अपने मामा के यहां आता जाता था, इसी बीच उसकी लड़की के साथ जान पहचान हो गई और वह पिछले करीब 7 महीने से लड़की के साथ संपर्क में था।
दिनांक 6 जुलाई को आरोपी ने बहला-फुसलाकर लड़की को घर से भगा लिया और उसे लेकर हरिद्वार चला गया जहां पर उसने लड़की के साथ अवैध संबंध स्थापित किए।
कल आरोपी लड़की को लेकर फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचा ही था कि क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने बताया कि वह शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता है। वह अपने मामा के यहां आता जाता था उसी दौरान उसने लड़की के साथ अवैध संबंध बनाने के उद्देश्य से उसे दोस्ती कर ली और उसको प्यार के जाल में फंसाने के पश्चात वह उसे लेकर हरिद्वार चला गया जहां उसने लड़की के साथ अवैध संबंध बनाए थे।
पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…
स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…