फरीदाबाद : जिले में निरंतर बढ़ती कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लोगों की खासी परेशानी का सबब बनती जा रही है। हर एक बीते दिन के बाद लोगों को यही ख़्याल सता रहा है कि देश आखिर किस ओर रुख करता जा रहा है।
हां, यह बात सच है कि यह कोरोना वायरस बहुत ख़तरनाक है, और कितने ही लोगों की जिंदगी को मौत में बदल चुका है। हालाकि, इसे लेकर अभी तक कोई पुख्ता दवाएं उपलब्ध नहीं हो सकी है। लेकिन बावजूद कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद एकदम स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट चुके है।
आज सुबह की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन का रुख किया जाए तो जिले के लिए एक राहत की खबर यह है कि अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 5 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, और पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने निवास पर लौट चुके हैं।
अगर संक्रमण की संख्या से अलावा स्वस्थ मरीजों कि संख्या भी देखी जाए तो आपको पता चलेगा की जितना यह वायरस ख़तरनाक है, उससे कई ज़्यादा लोगों में इससे लड़ने की क्षमता भी है जो इसे मात देकर लोग अपनी जान को बचा पाने में कामयाब हो रहें हैं।इसलिए ऐसे समय में सिर्फ आपको जरूरत है कि आप सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करें और अपने आस – पास किसी को कोरोना वायरस से सम्बन्धित लक्षण दिखे तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करे ताकि आप खुदको ओर उस व्यक्ति सहित पूरे समाज को कोरोना वायरस की चपेट में आने से रोक सको।
उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 1274 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 403 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 871 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 1243 होम आइसोलेशन पर हैं।
अब तक 558 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 485 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 42 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 31 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 26 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा ठीक होने के बाद 5 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…