इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी एवं भिवानी जिला के प्रभारी पूर्व विधायक रेखा राणा, कृष्ण राणा और चत्तर सिंह ने जिला प्रधान पं. रवि महमिया एवं जिला के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से सलाह मश्विरा उपरांत इनेलो प्रदेशाध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला और प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला से स्वीकृति लेने के बाद शुक्रवार को जिला भिवानी की कार्यकारिणी, हलका/जोन अध्यक्षों एवं प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों की नई नियुक्तियां की हैं।
हलका अध्यक्षों की नियुक्ति करते हुए संजय श्योराण को लोहारू (ग्रामीण), जितेन्द्र उर्फ मिनी को भिवानी (ग्रामीण), रणधीर उर्फ धीरा सरपंच को तोशाम (ग्रामीण) और बलवान जमालपुर को बवानीखेड़ा (ग्रामीण), अनिल कठपालिया को भिवानी (शहरी), विनोद गर्ग को सिवानी (शहरी), मुकेश महतानी को तोशाम (शहरी) का हलका अध्यक्ष बनाया गया है।
हलका लोहारू के जोन अध्यक्षों में शेर सिंह को लोहारू (शहर), सुबे सिंह बराला को सिवानी, योगेश मेचु को बहल, रामेश्वर ढाका को बड़वा, बलराज सिंह को चहडकलां और रविन्द्र सिंह को डिगावा मंडी का जोन अध्यक्ष, हलका भिवानी के जोन अध्यक्षों में पार्षद कर्मबीर यादव को दादरी गेट, राजबीर बैनिवाल को भगत सिंह चौक, अनिल कठपालिया को लाइन पार, बिजेन्द्र टांक को हनुमान ढाणी, विशाल ग्रेवाल को बामला और जितेन्द्र मिनी को मानेहरू का जोन अध्यक्ष, हलका तोशाम के जोन अध्यक्षों में अनूप बागनवाला को तोशाम शहर, अशोक ढाणी माई को कैरू, नरेन्द्र लारा को बापोडा, ओमप्रकाश कडवासरा को जुई कलां और सुरेन्द्र सरपंच को मीरान का जोन अध्यक्ष, हलका बवानी खेड़ा के जोन अध्यक्षों में जोगी राम को बवानी खेड़ा, अनिल नेहरा को जमालपुर, सितेन्द्र ढुल को धनाना, संजय नम्बरदार को चांघ और दिलबाग सैय को खरक कलां का जोन अध्यक्ष बनाया गया है।
प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों में इन्दु परमार को महिला प्रकोष्ठ, जगराम सिंह को भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, सुरेन्द्र उर्फ पप्पू को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, मुख्तार नाई को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, आनंद सांगवान को व्यापार प्रकोष्ठ, सलामुदीन को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, विशाल ग्रेवाल को युवा प्रकोष्ठ, रण सिंह श्योराण को कर्मचारी प्रकोष्ठ, राजेन्द्र लोहानी को किसान प्रकोष्ठ, विजेन्द्र टांक को श्रमिक प्रकोष्ठ, एडवोकेट राजेश पुनिया को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, एडवोकेट अनिल सांगवान को कानूनी प्रकोष्ठ, अजित लोहार को टपरीवास, जितेन्द्र वैध को चिकित्सक प्रकोष्ठ, सुनील सहरावत को खेल प्रकोष्ठ एवं भूपेन्द्र ढुल को आईएसओ छात्र प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है।
जिला कार्यकारिणी में सुबे सिंह को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जोगी राम बलहारा, किरोडी मल वर्मा, नरेन्द्र लारा, कप्तान महाबीर सिंह, राय सिंह, जय सिंह और सज्जन सिंह को जिला उपाध्यक्ष, ईश्वर बैरागी को जिला प्रधान महासचिव, रमेश, राम सिंह नम्बरदार, राजेश, संदीप दूहन, हरि सिंह, पृथवी सिंह और सोमबीर को जिला महासचिव, भूप सिंह को संगठन सचिव, राजबीर सैन, मोहित शर्मा, सुरेश, सचिन मोठसरा, राकेश ग्रेवाल, धर्मबीर और परमजीत राणा को जिला सचिव, अमित को मीडिया प्रभारी, रामफल को कार्यालय सचिव एवं मनोज कुमार को जिला कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…