फरीदाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हर वर्ग के अधिकार पूर्णता सुरक्षित है । यह विचार केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 13/ 3 झुग्गी, मवई, कृष्णा नगर मे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को मुफ्त राशन वितरित करने के दौरान कहे।
केंद्रीय ऊर्जा, भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने तीन स्थानों पर इस योजना के तहत मुफ्त राशन वितरित कर लोगो को लाभान्वित किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते कहा कि इस योजना के तहत फरीदाबाद में प्रत्येक माह पात्र परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो मुफ्त राशन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रत्येक माह लगभग 35 हजार क्विंटल गेहूं पात्र लाभार्थियों को मुफ्त वितरित किया जायेगा ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब व जरूरतमंद लोगों से संबंधित अनेकों महत्वकांक्षी योजनाओं को अंतिम रूप दिए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं और इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना,पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड, स्वामित्व योजना, आयुष्मान सहकार योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, स्वनिधि योजना, अन्त्योदय अन्न योजना, नेशनल एजुकेशन पालिसी, योजनाहर सहित अनेको योजना है ।
जो गरीब व जरूरतंद लोगो के लिये बनाई गई हैं । उन्होंने आमजन से अपील की कि वे संबंधी योजनाओं का लाभ देने के लिए इससे जुड़े विभागों के पोर्टल पर या संबंधित विभागीय अधिकारी से संपर्क कर इन योजनाओं का भरपूर लाभ ले।
उन्होंने कहा कि संबंधित योजनाओं का लाभ आमजन को समय रहते मिल सके इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त वितरित किया गया है।
उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि इस संबंध में आने वाले किसी भी परेशानी व समस्या के संबंध में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग , उनके कार्यालय में या स्थानीय पार्षद के कार्यालय में संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने जगह- जगह पर मंत्रीगणों का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, पार्षद बिल्लू पहलवान, पूर्व पार्षद धर्मपाल, उदगार मिश्रा, सूर्या तिवारी, देवनारायण गिरी, बिजेंद्र शर्मा, राजेंद्र शर्मा, प्रदीप शर्मा, अभिषेक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…