देशव्यापी लॉक डाउन की वजह से कई काम काज थम गए लेकिन लॉक डाउन के बाद अनलॉक 1 के दौरान अरावली की पहाड़ियों को एक सुनहरा तोहफा मिल गया।
आखिरकार प्रशासन को अरावली की सुध लेने की याद आ ही गयी। नगर निगम गुरुग्राम ने अरावली क्षेत्र के जंगल में अवैध तौर पर फेंके गये कई टन मलबे को हटाने का काम प्रारम्भ कर ही दिया है। एक सर्वे के अनुसार गुरुग्राम और फरीदाबाद के बीच लगभग 30 प्रतिशत क्षेत्र में मलबे का ढेर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा था। जिस कारण जंगल को भारी नुकसान हो रहा था।
पर्यावरण के लिए भी यह चिंता का विषय बन चुका था। अब नगर निगम के कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने लाकडाउन पीरियड का फायदा उठाते हुए शहर की सबसे बड़ी पर्यावरणीय चिंता को हल करने का बीड़ा उठा लिया है।
सूत्रों के मुताबिक नगर निगम ने 22 मार्च के बाद से एेसी 75 साइटों से मलबा और कूड़ा साफ कर दिया है जिनकी शिकायतें वषर 2012 से लंबित थीं। कचरे के खिलाफ यह निगम का सबसे बड़ा अभियान है, जहां इफको चौक और एनएच 48 जैसे क्षेत्रों में सफाई की गई है। उल्लेखनीय है कि 2017 के बाद से निर्माण सामग्री और कचरे की धूल ने शहर में स्मॉग को बढ़ाने में अपना योगदान दिया। प्रदूषण उच्च जोखिम की श्रेणी में रहने के कारण अधिकारियों ने कुछ दिनों के लिए निर्माण पर प्रतिबंध भी लगाया, मगर स्थिति वही रही।
साइट पर कचरा फेंकने वाले वाहनों पर एक्शन लेना शुरू किया ।
अब निगम ने साइट पर कचरा फेंकने वाले वाहनों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। आयुक्त का कहना है कि इस मामले को प्रमुख प्राथमिकता के साथ निपटाया जायेगा। इस मुद्दे से निपटने के लिए एक पेशेवर एजेंसी की सहायता भी ली। आयुक्त ने बताया कि उन्होंने एेस ट्रैक्टर और डंपर के विरुद्ध भी कार्रवाई की जो फर्जी तौर पर वाहनों पर एमसीजी लिखवाकर अवैध तौर पर कचरा फेंकते थे।
उन्होंने बताया कि हमने एनएचएआई जैसे प्राधिकरण पर भी मलबा फेंकने को लेकर कार्रवाई की।
अंततः अरावली में पसरती गंदगी के कारण जीवों का पनपना बंद हो गया है। जंगल मलबे के नीचे मर रहा है और अगर अभियान जारी रखा जाएगा तो यह जंगल के पुनरुद्धार का सबसे बड़ा कदम होगा।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…