बल्लभगढ़, हरियाणा के कौशल विकास, खनन एवं परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने आज शनिवार को स्थानीय सैक्टर -2 के समीप पौधारोपण किया।
इसके बाद कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सैक्टर- 64 और सैक्टर- 65 स्थित प्रॉपर्टी चौक पर भी पौधारोपण कार्यक्रम के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर पौधा रोपण करके पर्यावरण को शुद्ध और हरा- भरा बनाए रखने का भागीदार बनाने का सन्देश दिया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कल रविवार एक अगस्त को बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में देश के शहीदों को समर्पित तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
प्रदेश के परिवहन मंत्री ने कहा देश के हर नागरिक को तिरंगा लेकर चलने का अधिकार है। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ को हरा भरा बनाने के लिए और अच्छा वातावरण देने के लिए लगातार पौधा रोपण अभियानों में शिरकत करके पौधे रोपण कर रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना अपने बच्चों की तरह लगाए गए पौधों की देखभाल करें। जो पौधे लगाए गए हैं उनकी को पेड़ बनाने तक देखभाल करनी होती है।
देखभाल के साथ उस पौधे को जरूरत के अनुसार पानी और खाद डालकर अच्छी तरह से परवरिश करने के बाद ही पेड़ बनता है। जो सभी मनुष्य जाति व अन्य जीव जन्तुओं को भरपूर मात्रा में जीवन भर आक्सीजन गैस देने का काम करता है।
आपको बता दें जीवन में आक्सीजन गैस मानव जीवन की सबसे पहली जरूरत है और यह आक्सीजन हमें वायु में पेडों से निशुल्क मिलती हैं। इस मौके पर सेक्टर 65 निवासी जीतराम फोगाट ने करीब 100 ट्रीगार्ड वन विभाग को समर्पित किए परिवहन मंत्री ने समाजसेवी जीतराम फोगाट का भी ट्री गार्ड देने पर आभार व्यक्त किया।
जिला वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 72वें वन महोत्सव पर जिला फरीदाबाद में वन विभाग द्वारा वर्तमान सीजन में 4,32,440 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने स्वयं आदर्श नगर सामुदायिक भवन से गत 25 जुलाई को किया था। जो कि पूरे सावन के महिने में चलेगा।
इसी कड़ी में बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी लाखों पौधों का रोपण किया जाना है। इन पौधों में शीशम, जामुन, पहाड़ी पापड़ी, अर्जुन , अमरुद, नीम, बकैन,सिरस, गुल मोहर, पिलखन, कजेजिया, अमलतास, कीकर, ईमली, पीपल,रोज, कट, सांगवान, बेरी , आलेस्टोनिया, बेल पत्थर , अशोक, जट्रोफा, कनेर, सोहजना, बांस इत्यादि के पौधे लगाए जा रहे हैं।
इस मौके पर पार्षद हरप्रसाद गोड़,सुरेश मित्तल, मुकेश देशवाल, भगवान दास, विनोद गोस्वामी, प्रमोद अग्रवाल,जीतराम फौगाट,पवन रावत बृजलाल शर्मा, रिंकू,प्रकाश गोयल, जय यादव,योगेश शर्मा, गजेंद्र वैष्णव, गजराज यादव, मुनेश नरवाल, दीपक यादव,अशोक राजपूत,महेश सहित सैक्टरवासी मौजूद रहे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…