फरीदाबाद : सैक्टर – 29 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के अन्तर्गत आने वाले भूड़ कॉलोनी में संजय मेडिकल स्टोर के दुकानदार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही उसके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश जारी है।
ऐसे में अपने फरीदाबाद वासियों की चिंता का मंथन करते हुए सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर बीते 15 दिनों में उक्त दुकान से किसी व्यक्ति द्वारा खरीदारी को गई है, तो तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें।
सांसद ने एक हेल्पलाइन नंबर 1950 भी सार्वजनिक किया है, जिस पर आमजन कोरोना वायरस से सम्बन्धित जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोरोना से सम्बन्धित जानकारी मिलती है तो तुरंत दिए गए नंबर पर कॉल करके जानकारी दें।
मंत्री ने कहा कि एक व्यक्ति की जरा सी चूक पूरे परिवार और समाज में लिए ख़तरनाक साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी कोरोना के लक्षण दिखे तो वो सबसे पहले खुदको किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें।
उन्होंने कहा कि कई लोगों के मन में यह बात पनप रही है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को यही लगता है कि इसका इलाज असंभव है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, क्योंकि कई ऐसे लोग भी शामिल है जो इस संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर लौट चुके है।
इसलिए कोई भी परेशानी होने पर उसे बढ़ने देने की वजह स्वास्थ्य विभाग को संपर्क करें। उन्होंने कहा कि वह आशा करते है कि जनता अपनी सुरक्षा के लिए प्रशासन का पूर्ण समर्थन करेगी।
हरियाणा में ग्रुप डी के कर्मचारियों के लिए बेहद खुशी की खबर सामने आ रही…
यदि आप हरियाणा के गुरुग्राम से है तो आपके जितने भी खाली प्लॉट या परिसर…
हरियाणा सरकार द्वारा रिटायर्ड अग्नि वीरों पर एक बड़ा फैसला लिया गया है जिसमें पूर्व…
फरीदाबाद में टूटी सड़कों का कोई भी इलाज नहीं किया जा रहा है। कहीं पर…
फरीदाबाद में नगर निगम द्वारा एक विशेष पहल की गई है दरअसल जनता से धरातल…
फरीदाबाद में लगातार सड़क धसने के मामले बढ़ते जा रहे हैं पिछले दो हफ्तों में…