फरीदाबाद : सैक्टर – 29 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के अन्तर्गत आने वाले भूड़ कॉलोनी में संजय मेडिकल स्टोर के दुकानदार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही उसके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश जारी है।
ऐसे में अपने फरीदाबाद वासियों की चिंता का मंथन करते हुए सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर बीते 15 दिनों में उक्त दुकान से किसी व्यक्ति द्वारा खरीदारी को गई है, तो तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें।
सांसद ने एक हेल्पलाइन नंबर 1950 भी सार्वजनिक किया है, जिस पर आमजन कोरोना वायरस से सम्बन्धित जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोरोना से सम्बन्धित जानकारी मिलती है तो तुरंत दिए गए नंबर पर कॉल करके जानकारी दें।
मंत्री ने कहा कि एक व्यक्ति की जरा सी चूक पूरे परिवार और समाज में लिए ख़तरनाक साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी कोरोना के लक्षण दिखे तो वो सबसे पहले खुदको किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें।
उन्होंने कहा कि कई लोगों के मन में यह बात पनप रही है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को यही लगता है कि इसका इलाज असंभव है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, क्योंकि कई ऐसे लोग भी शामिल है जो इस संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर लौट चुके है।
इसलिए कोई भी परेशानी होने पर उसे बढ़ने देने की वजह स्वास्थ्य विभाग को संपर्क करें। उन्होंने कहा कि वह आशा करते है कि जनता अपनी सुरक्षा के लिए प्रशासन का पूर्ण समर्थन करेगी।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…