फरीदाबाद में कोरोना वायरस धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है जिसके चलते अभी तक फरीदाबाद में कोरोनावायरस का आंकड़ा 1100 के पार पहुंच चुका है फरीदाबाद में बढ़ते कोरोना का असर अब धीरे-धीरे सरकारी विभागों की पर भी दिखना शुरू हो गया है।
जिसके चलते फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड का काम कर रही एक प्राइवेट एजेंसी के अधिकारी में कोरोना की पुष्टि होते ही गुरुवार शाम को ही स्मार्ट सिटी का ऑफिस बंद करने के अलावा फरीदाबाद में चल रहे सभी काम रोक दिए गए है।

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ गरिमा मित्तल द्वारा बताया गया कि एजेंसी के अन्य सभी कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन करने के साथ उनके सैंपल कलेक्ट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे दी गई है जिसके बाद बीते शुक्रवार को कई कर्मचारियों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए भी गए हैं।
गरिमा मित्तल द्वारा बताया गया कि उनके कर्मचारी के कोरोनावायरस संक्रमित पाए जाने के बाद अब फरीदाबाद शहर में चल रहे 200 करोड़ रूपए से ज्यादा के विकास कार्यों पर भी रोक लगानी पड़ी है और स्मार्ट सिटी एवं उनसे जुड़ी अन्य एजेंसियों के ऑफिस पर भी फिलहाल ताला लगा दिया गया है।
बता दे कि फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड का ज्यादातर कार्य प्राइवेट एजेंसी देख रही है जिसने शहर में ही अपना ऑफिस बनाया हुआ जिसके दर्जनों कर्मचारी नियुक्त है इस समय यह एजेंसी फरीदाबाद शहर में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा के स्मार्ट सिटी कार्य को पूरा करने में लगी है।
एजेंसी के कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और स्मार्ट सिटी लिमिटेड का सेक्टर 20 का दफ्तर सील कर दिया गया है और सभी कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन करने की सलाह दी गई है।
फरीदाबाद में बढ़ रहे कोरोना के कहर की एंट्री अब सरकारी दफ्तरों में भी होने लगी है जिसका खासा असर फरीदाबाद में चल रहे विकास कार्यों पर भी देखने को मिल रहा है इसलिए जरूरत है कि प्रशासन इस वायरस को निष्प्रभावी करने के लिए कुछ कड़े कदम उठाए अन्यथा यह महामारी नियंत्रण से बाहर हो सकती है।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…