तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश नागर से खास बातचीत :-
भारतीय जनता पार्टी के पर्दा बाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश नागर क्षेत्र की समस्याओं का निपटारा करने के लिए अनेकों कार्य कर रहे हैं।
राजेश नागर का कहना है कि भाजपा की नीति के अनुसार प्रत्येक अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ देने की भी पूरी कोशिश कर रहे हैं।
तिगांव विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं लोगों तक किस प्रकार पहुंचाई जा रही है ? :-
तिगांव क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए राजेश नागर ने बताया कि जब से तिगांव विधानसभा क्षेत्र बना है तभी से यहां के लोग कनेक्टिविटी की समस्या को झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें फरीदाबाद से जुड़ने के लिए आगरा नहर चलती है इसे कनेक्टिविटी नहीं हो पाती थी। उन्होंने बताया कि खेड़ी व बड़ौली में यहां पहले केवल दो ही पुल थे। लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद 12 नए पुलों का निर्माण हुआ है।
जिस कारण कनेक्टिविटी में सुधार हो पाया है। उन्होंने कहा कि इन 12 नए पुलों के निर्माण से पहले खेड़ी पुल पर लोगों को 2 – 3 घंटों तक जाम का सामना करना पड़ता था, जिसकी वजह से स्कूली बच्चे, मजदूर, नौकरी पेशा आदि लोगों को काफी दिक्कतों में जीना पड़ता था।
लेकिन अब इस निर्माण के पश्चात जाम की स्थिति से निजात मिली है। साथ ही उन्होंने सड़कों के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि जब से भाजपा की सरकार बनी है खेड़ी पुल से बुढ़ाना तक फोरलेन रोड का निर्माण हो चुका है। बुडैना से तिगांव तक के लिए बीच का टेंडर पास हो चुका है तथा जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा।
ग्रेटर फरीदाबाद के नए नाम के हिसाब से सुविधाओं की बात की जाए तो उसके बाद भी लोग कौन सी समस्याएं लेकर आपके पास आ रहे हैं और किस प्रकार आप समाधान करते हैं ? :-
राजेश नागर ने बताया कि विधानसभा में नहरपार की एक अलग पहचान की भी मांग रखी थी जो कि उनके मंत्री द्वारा मानी भी गई। नहर पार को ग्रेटर फरीदाबाद नाम के साथ एक अलग पहचान मिली है। उन्होंने बताया कि इसके लिए एफएमडीए की मीटिंग भी रखी गई थी जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 144 करोड रुपए भी पास हो चुके हैं। जिनका प्रयोग टूटी हुई सड़कों, सीवर व पानी आदि की समस्याओं के निपटारे के लिए किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद में हाई सोसायटी उनको सीवर की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए सीवर के नए कनेक्शन भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बादशाहपुर पर एक एसटीपी प्लांट भी तैयार होने वाला है, जिससे लोगों को सीवर की समस्या से पूरी तरह छुटकारा मिल सकेगा। बिजली की समस्या के बारे में चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि 78 सेक्टर में एक नए सब स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है
तथा 1 से 2 महीने में एक माध्यम से सप्लाई भी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि अब हॉस्पिटल के पास भी एक सबस्टेशन बनाने की योजना बनाई गई है जोकि 1- 2 साल में तैयार हो जाएगा। इसके अलावा और चार सब स्टेशनों की भी मांग की गई है ताकि आने वाले समय में बिजली की कोई समस्या लोगों के सामने ना आए।
मुख्यमंत्री द्वारा 37 पैसे प्रति यूनिट बिजली दर कम करने की घोषणा की गई है लेकिन क्या तिगांव व अन्य क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली मिलेगी ? :-
मुख्यमंत्री द्वारा 37 पैसे प्रति यूनिट बिजली उत्तर कम किए जाने के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार 2014 के बाद आई है। उससे पहले लोगों को केवल 8 से 10 घंटे ही बिजली मिल पाती थी। लेकिन अब 20 – 22 घंटे बिजली दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि गांव में भी बिजली की कोई दिक्कत नहीं है और यदि है भी तो उन पर कार्य किया जा रहा है। पुरानी लाइनों को बदला जा रहा है, नये ट्रांसफार्मर व खंबे लगवाए जा रहे हैं ताकि लोगों को 24 घंटे बिजली मिल सके।
युवा मोर्चा की टीम गठित होने के बाद क्या भाजपा पार्टी के विस्तार को एक अच्छी गति मिल पाएगी ? :-
हाल ही में गठित हुई युवा मोर्चा टीम के बारे में चर्चा पर उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा टीम के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा बीजेपी के कर्मठ व जुझारू कार्यकर्ता थे। उन्होंने बताया कि वह 90 विधानसभाओं में से हर एक विधानसभा में जाकर उनके मंडल व पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उन्होंने एक छोटे से छोटे कार्यकर्ता भी घर पर जमीन पर बैठकर भोजन किया। उन्होंने बताया कि एक छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी अध्यक्ष पद पर पहुंच सकता है और यह केवल भाजपा पार्टी में ही संभव हो सकता है। भाजपा में सबका साथ सबका विकास के तहत हर एक कार्यकर्ता को एक समान सम्मान दिया जाता है।
भाजपा की नीति के अनुसार और अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता किस प्रकार कार्य कर रहे हैं ? :-
महामारी की दूसरी लहर के समय की गई लोगों की सहायता के बारे में उन्होंने बताया कि उस समय भी उनके कार्यकर्ताओं ने हर संभव सहायता लोगों को प्रदान की। फिर चाहे वह ब्लड डोनेशन कैंप हो, ऑक्सीजन सिलेंडर की समस्या हो, भोजन वितरण की समस्या हो या सुखा राशन आदि की समस्याओं से लोगों को पूरी तरह से सहायता प्रदान की ही है।
शहीदों के सम्मान में हो रही तिरंगा यात्रा के बारे में राकेश टिकैत का कहना है यह सब जनता को दिखाने के लिए किया जा रहा है इस बारे में क्या कहना है ?:-
शहीदों के सम्मान में 1 से 15 अगस्त के बीच की जाने वाली तिरंगा यात्रा के बारे में राकेश टिकैत ने कहा कि यह क्या जनता को दिखाने के लिए किया जा रहा है। इस पर जवाब देते हुए नागर ने कहा कि यह केवल हमारे लिए नहीं है बल्कि तिरंगा पूरे देश का मान है, यह पूरे देश के लिए है। उन्होंने कहा कि यदि वे भाजपा का झंडा लेकर चलती तो दिक्कत होनी जायज है लेकिन तिरंगा तो पूरे देश के लिए है।
किसान आंदोलन को किस नजर से देखा जा रहा है, उनकी मांग व आंदोलन कहां तक ठीक है व उसका अंत कहां होगा ?:-
किसान आंदोलन के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस बारे में पहले भी कई बार तक चर्चा हो चुकी है और वे अब भी खुले मंच पर इस बारे में बात करने को तैयार है। नागर ने कहा कि उनकी सरकार एसएमपी की गारंटी भी ले रही है।
उन्होंने बताया कि पूरे देश में सबसे ज्यादा रेट हरियाणा में ही है। पता है कि हरियाणा में बाजरा 2200 रुपए किलो है जबकि पंजाब में यह 1400 रुपए व राजस्थान में 1200 रुपए किलो है। उन्होंने कहा कि अन्य फसल जैसे गेहूं की खरीद की एसएमपी पर ही की गई है।
अंत में राजेश नागर ने तिगांव विधानसभा वासियों को तीज, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी की बधाई दी तथा सभी का धन्यवाद किया।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…