Categories: Politics

तिगांव के राजेश नागर को मिला है न सिर्फ विधायक का औधा, बल्कि जनता कहती हैं उन्हें अपना बेटा

नेता के अनेकों रूप आमजन ने देखें हैं। कई बार जो नेता वोट के समय वोट बैंक की राजनीति करने के लिए आमजन से जुमला करते हुए दिखाई देता है, तो वहीं कुछ एक नेता हाथ जोड़ें आमजन से उसे सत्ता की कुर्सी पर बिठाने के लिए तरह तरह के लालच देते हैं। मगर उनमें भी चुनिंदा ऐसे होते है, जो वोट बैंक के लिए नहीं वास्तव में जनसेवा के लिए जनता का बेटा बनकर समाजसेवी बनकर जनता से जुड़े होने के लिए वोट मांगने पहुंचे हैं।

वहीं कई बार जनता भी अपना विकास करने के लिए अपने वोट को आजमाने का प्रयास करती है। कई बार या फिर यूं कहें अधिकांश समय जनता को अपनी मुंह की खानी पड़ती है। मगर कहते है न जरूरी नहीं हर कोई एक जैसा होता हैं। इन्हीं कारणों से खुदको जनता के बीच नेता गण असहज महसूस करते हैं।

तिगांव के राजेश नागर को मिला है न सिर्फ विधायक का औधा, बल्कि जनता कहती हैं उन्हें अपना बेटातिगांव के राजेश नागर को मिला है न सिर्फ विधायक का औधा, बल्कि जनता कहती हैं उन्हें अपना बेटा

मगर बात की जाएं फरीदाबाद जिले के अंतर्गत आने वाले थे गांव तिगांव की जिसके विधायक वर्तमान में राजेश नागर है। उन्हें टक्कर देने वाला कोई नहीं है। दरअसल, राजेश नागर ने न सिर्फ एक विधायक बल्कि जनता का बेटा बन कर अपने गांव का चौमुखी विकास किया हैं।

इसका उदाहरण तो विधानसभा के दौरान हुए वोटिंग के देख कर ही लगा सकते हैं क्योंकि जनता ने ना सिर्फ राजेश नागर के लिए इतना प्यार बल्कि उन्हें जिताने के लिए हर मुमकिन प्रयास किए हैं, तभी तो आलम यह है कि बीजेपी प्रत्याशी राजेश नागर ने सभी 21 राउंड में दबदबा बनाया रखा।

उन्होंने पहले राउंड से बढ़त बनानी शुरू कर दी थी। वह फरीदाबाद लोकसभा की 9 विधानसभा सीटों में से तिगांव क्षेत्र में सबसे अधिक 33841 वोटों से जीतने में कामयाब रहे हैं। वह आमने-सामने की टक्कर में कांग्रेसी प्रत्याशी ललित नागर को हराने में कामयाब रहे, जबकि कुल 11 प्रत्याशियों में से 9 उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए।

तिगांव विधानसभा क्षेत्र में 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, लेकिन बीजेपी और कांग्रेसी प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला था। राजेश नागर को 97126 कुल वोट मिले, जिनमें 35 पोस्टल वोट भी शामिल हैं। कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर को 63285 वोट मिले। ललित नागर को 11 पोस्टल वोट मिले। इस जंग को राजेश नागर 33841 वोटों से जीतने में सफल रहे हैं।

इनेलो के उमेश भाटी को 1538 वोट मिले, जिनमें 2 पोस्टल वोट शामिल हैं। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी कृष्णपाल सिंह ने 488 वोट मिले। इनमें 1 पोस्टल वोट शामिल है। जेजेपी के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने 2693 वोट प्राप्त किए, जिनमें 3 पोस्टल वोट भी शामिल हैं।

जनता दल से बिरेश कुमार सिंह ने कुल 854 वोट प्राप्त किए। इनके अलावा लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रत्याशी मनोज भाटी ने कुल 180 वोट प्राप्त किए। अखिल भारतीय किसान मजदूर पार्टी के प्रत्याशी रणधीर सिंह उर्फ धीरू खटाना ने 480 वोट प्राप्त किए। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी श्याम मंडल ने 191 वोट प्राप्त किए।

निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में एक अन्य ललित नागर ने 505 और निर्दलीय उम्मीदवार सोनू कुमार ने 354 वोट प्राप्त किए। वहीं दूसरी ओर तिगांव विधानसभा क्षेत्र में 1569 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया, जिनमें से एक पोस्टल वोट भी शामिल है।

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

अब से Haryana रोडवेज़ की बसों पर देखने को मिलेगा यह नया स्लोगन, परिवहन मंत्री अनिल विज ने जारी किए आदेश 

अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…

9 hours ago

आज जारी हो सकता है Haryana बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…

9 hours ago

Haryana के इस जिले की बेटी ने बिना ट्यूशन के ही 12वीं में हासिल किए 95.6%, यहाँ पढ़े पूरी खबर 

अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…

23 hours ago

इस फसल की खेती करने पर Haryana के किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 1 हजार रूपये, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

3 days ago

Haryana के इन जिलों में होगा मॉक ड्रिल, यहाँ जाने इससे जुड़ी सभी जानकारी 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…

1 week ago

Haryana शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित करने से पहले लिया यह बड़ा फैसला, यहाँ पढ़ें पूरी खबर 

प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…

1 week ago