एटीएम से कैश आपने भी कभी न कभी ज़रूर निकाला होगा। ज़रूरत पड़ने पर हर कोई एटीएम का रुख करता है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एक एटीएम में कैश निकालने गए लोगों की चीख निकल गई। गाजियाबाद के गोविंदपुरी स्थित ICICI बैंक के ATM में कैश निकालने पहुंचे शख्स ने जैसे ही एटीएम मशीन रूम का दरवाजा खोला उसकी नजर मशीन के पास रेंग रहे 7 फीट लंबे सांप पर गई।
उस व्यक्ति ने अपने अनुभव को साझा करते हुए इस घटना को काफी डराने वाला बताया है। सांप को देखते ही वो चिला उठा, फिर क्या था, वहां अफरा-तफरी मच गई। एटीएम के बाहर तैनात गार्ड से फौरन ATM का दरवाजा बंद कर दिया। कई घंटों तक सांप एटीएम के भीतर तांडव मचाता रहा। इसके बाद वो एटीएम मशीन के भीतर घुस गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरस हो रहा है।
इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। आग की तरह यह वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, यूपी के गाजियाबाद में ICICI बैंक के ATM में जहरीला सांप घुस गया। गनीमत रही कि सांप को एटीएम के अंदर घुसते एक शख्स ने उसे देख लिया, जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने एटीएम का दरवाजा बंद कर दिया। घटना गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित देहरादून पब्लिक स्कूल के पास जे-ब्लॉक बाजार स्थित ICICI बैंक के एटीएम का है।
कई लोग उस समय वहां मौजूद थे। उन्हें भी किसी तरह का कोई नुक्सान नहीं हुआ है। सांप कई घंटों तक एटीएम में घूमता रहा। लोगों ने उसे स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सांप कोबरा प्रजाति का है। आपको बता दें कि कोबरा प्रजाति का सांप इतना जहरीला होता है कि अगर एक बार किसी शख्स को काट ले तो उसकी मौत आधे घंटे में हो सकती है।
सांप की खबर सुनते ही वहां मौजूद लोगों में हड़कपं मच गया। हर कोई वहां पर सहम गया। गनीमत रही कि किसी को कोई नुक्सान नहीं हुआ।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…