Categories: Public Issue

पानी की एक एक बूंद को तरस रहा है फरीदाबाद का यह गांव, यहाँ रोज चुका रहे हैं 700 रुपये

फरीदाबाद 08 अगस्त :- इन दिनों इस बरसात के मौसम में भी स्थानीय अनखीर गांव के निवासी पीने के पानी की समस्या के संकट से जूझ रहे हैं । यह गांव फरीदाबाद नगर निगम के वार्ड नंबर -18 के अंतर्गत आता है और पाश सेक्टर 21डी के सामने स्थित है । सेक्टर 21ए बी सी डी के लिए ही इस गांव की काश्तकारी की जमीन सरकार द्वारा सन 1970 1984 और 1993 में एक्वायर कर ली गई थी ।

लेकिन उसके बाद सरकार ने जो शहरीकरण का वायदा और नीति निर्धारित की थी उसके अनुसार इस गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया है । नगर निगम की ओर से इस गांव में लगाए हुए दर्जन भर ट्यूबवेल लगभग ठप हो चुके हैं और लोगों को लगभग 700 रुपये का पानी का प्राइवेट टैंकर रोजाना खरीद कर अपने घरों में लाना पड़ रहा है जोकि उनके बजट को काफी हद तक बिगाड़ चुका है।

पानी की एक एक बूंद को तरस रहा है फरीदाबाद का यह गांव, यहाँ रोज चुका रहे हैं 700 रुपये

इस संबंध में जब वार्ड नंबर 18 एमसीएफ कार्यालय के इंचार्ज एसडीओ अनिल कुमार से अनुरोध किया जाता है तो पानी का टैंकर देने के लिए साफ मना कर देते हैं और उनका कहना है कि मेरे आस-पास सेक्टर में जो वीआईपी सेवानिवृत्त आईएएस लोग बसे हैं उनको पानी पहले देना बनता है

आपके लिए कोई उम्मीद नहीं है । ना ही वह यहां ठप हो चुके ट्यूबवेलो की जांच करवाने के लिए तैयार हैं और जब भी उनसे गांव के लोग मिलते हैं तो वह उनके साथ दुर्व्यवहार करके वापिस भगा देते हैं।

ऐसे में बहुत जरूरी है कि नगर निगम आयुक्त व अन्य उच्च अधिकारी इस समस्या की ओर ध्यान दें और रेनीवेल योजना से अनखीर गांव को जोड़ने के साथ-साथ ठप पड़े हुए ट्यूबवेलो को भी ठीक करवाने का काम करें।

इस संबंध में नगर निगम के संबंधित कार्यकारी अभियंता ओपी कर्दम से गत 25 जुलाई को बात की गई थी तो उन्होंने कहा था कि इस समस्या का समाधान मैं आगामी परसों यानी 27 जुलाई 2021 को कर दूंगा लेकिन आज 14 दिन बीत चुके हैं

और वह अपने इस वायदे से मुकर गए हैं और पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना रूप अख्तियार कर लापरवाही बरतते हुए अपने कार्यालय में हमे बैठे हैं। उनका कहना है कि जिस तरह एक एक्षियंन ने पार्षद खटाना को जेल भिजवा दिया था इसी तरह मैं भी किसी को भी जेल भिजवा सकता हूं , मेरे से ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं है । अनखीर गांव के जो लगभग 40 घर विशेष तौर पर पेयजल आपूर्ति की समस्या से इस समय जूझ रहे हैं

उनके लिए यदि गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में लगा हुआ ट्यूबवेल नंबर 3 जोकि ठप हो चुका है उसके स्थान पर नया बोर कर दिया जाए तो काफी हद तक समस्या का हल हो सकता है। फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर जो कि केंद्रीय राज्य मंत्री भी हैं

विधायक सीमा त्रिखा, उपायुक्त जितेन्द्र यादव , नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव, वार्ड नम्बर-18 के संबंधित पार्षद रतनपाल सहित अन्य किसी भी संबंधित अधिकारी या जनप्रतिनिधि द्वारा इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जो कि बड़े ही ताज्जुब की बात है। इस गंभीर समस्या की ओर सरकार में बैठे हुए क्षेत्र के उक्त सभी संबंधित जनप्रतिनिधियों तथा शासन प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को समय रहते ध्यान देना चाहिए।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago