फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा लोगों की सहायता लेते हुए योजना तैयार कर ली है जिसके बाद अभी कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही
खोरी गांव में तोड़फोड़ के बाद अब उसे नगर वन के रूप में विकसित किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दी पिछले कई दिनों से निगम द्वारा पीले पंजे से अब फिलहाल दिल्ली और हरियाणा के बॉर्डर पर वन क्षेत्र और नगर निगम की जमीन पर फरीदाबाद में बसा खोरी गांव अब रिहायशी कब्जे से काफी हद तक मुक्त है।
वहीं अगर नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार बात करें तो फिलहाल खोरी गांव में 170 एकड़ जमीन है। जीत से करीबन 80 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर करीब डेढ़ माह चली भारी तोड़फोड़ कार्रवाई के बाद इस कब्जे को खाली करा लिया गया है।
उद्देश्य से एफएमडीए ने खोरी गांव में एक बार फिर जंगल विकसित करने की योजना तैयार की है। इस योजना को नगर वन नाम दिया गया है। इसके तहत एफएमडीए लोगों से श्रम दान, पौधे दान, पेड़ दान के रूप में मदद लेगा। इसके लिए एक पोर्टल तैयार किया जाएगा। इस पर इच्छुक लोग आवेदन अपना आवेदन कर सकते हैं।
लोगों से मिलने वाले पेड़ पौधों को खोरी में खाली कराई गई जगह पर रोपा जाएगा। चार से पांच साल बाद यहां एक बार फिर से जंगल तैयार हो जाएगा। इसके पर्यटकों के आने जाने की पूरी छूट होगी। जिससे वह देख सकेंगे कि एफएमडीए ने जंगल की जमीन को फिर से कैसे सुंदर जंगल में तबदील किया है।
वही एमएसडीए की कार्यकारी अधिकारी अतिरिक्त मुख्य व डॉ गरिमा मित्तल पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल खोरी गांव में तोड़फोड़ के बाद खाली हुई करीब 150 एकड़ जमीन पर फिर से जंगल बनाने की योजना तैयार की गई है। इसे नगर वन नाम दिया गया है। इसके लिए एफएमडीए लोगों की भी सहायता लेगा। उन्होंने कहा कि जो भी तोड़फोड़ की गई है, उसके बाद यहां एक आकर्षक नजारा जल्द ही देखने को मिलेगा, जिसमें आम जन की भी सहायता लेना लाजमी समझा जाएगा।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…