प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सब खिलाड़ीयों के लिए असीम स्नेह दिखाते हुए उन्हें दिल खोल के आशीर्वाद दिया है। नकद इनाम के साथ उनके लिए उच्च पद पे सरकारी नौकरी की घोषणा भी की है ये बात ओ.एस.डी. प्रचार, गजेंद्र फौगाट ने कही।
वे आज राई स्थित टी डी आई इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित मनोहारी तीज उत्सव में बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पे उन्होंने व स्कूल प्रिंसीपल हरेंद्र शर्मा ने ओलम्पिक सिल्वर पदक विजेता रवि दहिया के पिता राकेश दहिया को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में बोलते हुए फौगाट ने कहा कि सरकार की श्रेष्ठ खेल नीति व खिलाड़ीयों मेहनत की बदौलत आज हरियाणा पूरे देश का मान बन गया है। अकेले हरियाणा ने 2 मैडल कुश्ती,1हॉकी व 1 स्वर्ण एथलेटिक्स में जीता है। भारतीय ओलम्पिक के इतिहास में स्वर्ण पदक जीत कर हरियाणा के नीरज चौपड़ा ने इतिहास बनाया है। ये देश का पहला एथलेटिक्स स्वर्ण है।
फौगाट ने कहा कि हरियाणा सरकार का यह प्रयास है 2024 में होने वाले पैरिस के ओलंपिक में इन मैडलों की संख्या दुगनी हो जाए इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खेल नीति में भी अनेकों सुझाव जोड़ने विचार करने के आदेश दिए हैं। आज हरियाणा खेलों का सिरमौर बन चुका है।
गजेंद्र ने कहा की राकेश दहिया को सम्मान प्रदान करते हुए उन्हें असीम गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने उपस्थित छात्रों को भी रवि दहिया से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।फोगाट ने कहा सावन के महीने में हरियाणा में उत्सव की शुरुआत तीज के साथ हो जाती है इसी कड़ी में “आई तीज बो गई बीज” के संबोधन से बुलाया जाता है उन्होंने कहा इस प्रकार के मनोहारी तीज उत्सव पंजाब व पूरे हरियाणा में मनाये जा रहे हैं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरेंद्र कुमार शर्मा, ऋषि कुल वर्ल्ड अकादमी के चेयर मैन-श्रीमान नीरज शर्मा,श्री रवि दहिया के पिता जी-श्रीमान राकेश दहिया व जे के पी इंटरनेशनल के प्रिंसिपल श्रीमान मुकेश कुमार व शिक्षा विद श्रीमान दिनेश जिन्दल जी भी उपस्थित रहे। समारोह में विविध प्रकार के रंगारंग नृत्य एवं गीतों को बच्चों व जाने माने कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…