Categories: Press Release

जे.सी .बोस विश्वविद्यालय ने दाखिले की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाई

जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने उच्चतर शिक्षा के इच्छुक विद्यार्थियों को मास्टर डिग्री एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिले का एक और अवसर दिया है।

विश्वविद्यालय ने सभी पीजी एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 31 अगस्त, 2021 तक बढ़ा दिया है। इस बार विश्वविद्यालय ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर छह नये पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है।

जे.सी .बोस विश्वविद्यालय ने दाखिले की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाई

इसके अलावा, विश्वविद्यालय ने विभिन्न पीजी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के लिए सिलेबस भी जारी किया है। परीक्षा का आयोजन सितंबर के पहले सप्ताह किया जायेगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र से शुरू हो रहे पाठ्यक्रमों में रोबोटिक्स एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बीटेक, एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग में बीटेक, जीव विज्ञान में बीएससी, बी.कॉम और सामाजिक कार्य में बीए (ऑनर्स) और एनिमेशन एवं मल्टीमीडिया में एमएससी शामिल हैं।

कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काफी उत्साह दिखाया है। विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल पर इस बार लगभग 10 हजार विद्यार्थी अपना पंजीकरण करवा चुके है, जोकि बीटेक को छोड़कर सभी पाठ्यक्रमों की कुल सीटों का लगभग पांच गुणा है।

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय के बीटेक पाठ्यक्रम में दाखिला हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसाइटी (एचएसटीईएस) द्वारा संचालित केंद्रीकृत आनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से किया जाता है। बीटेक को छोड़कर शेष सभी यूजी, पीजी और पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिला विश्वविद्यालय स्तर पर किया जाएगा।

निदेशक (एडमिशन्स) डॉ. मनीषा गर्ग ने बताया कि यूजी स्तर पर जिन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं, उनमें भौतिकी, गणित और रसायन विज्ञान में बीएससी (ऑनर्स), जीव विज्ञान में बीएससी, बीसीए, बीबीए, एनिमेशन और मल्टीमीडिया में बीएससी और सामाजिक कार्य में बीए (ऑनर्स) और पत्रकारिता और जनसंचार में बी.ए. शामिल हैं।

इसके अलावा, छह बैचलर आफ वाकेशनल (बी.वोक) पाठ्यक्रमों जिनमें इलेक्ट्रिकल, वेब डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग फाइनेंस सर्विसेज और इंश्योरेंस एंड ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी में बी.वोक शामिल हैं, के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

इन पाठ्यक्रमों में दाखिल लेने के इच्छुक विद्यार्थी 31 अगस्त, 2021 तक आवेदन कर सकते है। यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। दाखिला अंतिम परीक्षा की मैरिट के आधार पर किया जाएगा।

इसी तरह सात एमटेक कोर्स, नौ एमएससी कोर्स, एमसीए, एमबीए और एमए के लिए भी आवेदन आमंत्रित किये गये है। एमटेक पाठ्यक्रमों में मैन्युफैक्चरिंग एवं आॅटोमेशन, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और ड्राइवर, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, वीएलएसआई डिजाइन, और एनर्जी और एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग शामिल हैं।

एमएससी पाठ्यक्रमों में फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ, एनवायरमेंटल साइंस, बायो टेक्नोलाॅजी, बाॅटनी, जूलाॅजी, माइक्रोबायोलाॅजी और एनिमेशन एवं मल्टीमीडिया शामिल हैं। इच्छुक विद्यार्थी इन पाठ्यक्रमों के लिए अब 31 अगस्त, 2021 तक आवेदन किया जा सकता है।

विश्वविद्यालय द्वारा एमए को छोड़कर सभी पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन सितम्बर के प्रथम किया जायेगा जबकि जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन तथा अंग्रेजी में एमए के पाठ्यक्रमों में दाखिला मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

विश्वविद्यालय ने दाखिले से संबंधित पूछताछ के लिए एडमिशन हेल्पलाइन नंबर 8826350209 और ई-मेल helpdesk.acdjcbust@gmail.com भी जारी किया है। पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता मानदंड, सीटों की संख्या और प्रवेश परीक्षा इत्यादि से संबंधित जानकारी के लिए दाखिला विवरणिका विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jcboseust.ac.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

3 days ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

3 days ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 week ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago