Categories: Uncategorized

35 साल की कड़ी मेहनत और लगन से दमानी ने 1.42 लाख करोड़ तक पहुंचाया कंपनी का नेटवर्थ, 5000 रुपए से की थी शुरुआत

अपनी कड़ी मेहनक और अनुभव से दुनिया के 100 अमीरों में शामिल हो चुके हैं डी-मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में वह 98वें नंबर पर हैं। 12वीं पास राधाकिशन ने अपनी मेहनत और लगन से 35 साल में कंपनी का नेटवर्थ 1.42 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है। दमानी हमेशा सफेद रंग के ही कपड़े ही पहनते हैं और इसकी वजह से लोग इन्हें ‘मिस्टर व्हाइट एंड व्हाइट’ कहकर बुलाते हैं।

80 के दशक में राधाकिशन दमानी शेयर मार्केट में 5000 रुपये के साथ उतरे थे और आज उनका ये नेटवर्क नेटवर्थ 1.42 लाख करोड़ रुपये का है। शेयर बाजार के बिग बुल माने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला भी इन्हें अपना गुरु मानते हैं।

35 साल की कड़ी मेहनत और लगन से दमानी ने 1.42 लाख करोड़ तक पहुंचाया कंपनी का नेटवर्थ, 5000 रुपए से की थी शुरुआत

5000 रुपए से की थी शुरुआत

साल 1985-86 में उनके पिता शिवकिशन दमानी की मौत के बाद उन्होंने बॉल बेयरिंग का बिजनेस बंद कर दिया। पिता एक शेयर ब्रोकर भी थे इसलिए उन्हें बचपन से ही मार्केट की थोड़ी समझ थी। उन्होंने अपने भाई गोपीकिशन के साथ मिलकर अपना पूरा ध्यान मार्केट पर लगाया। शेयर मार्केट में उन्होंने 5000 रुपये निवेश करके इसकी शुरुआत की थी।

नेरूल बाजार की एक फ्रेंचाइजी से की थी शुरुआत

साल 1999 से पहले ही दमानी ने शेयर मार्केट से दूरी बना ली थी। इसके बाद उन्होंने रिटेल कारोबार शुरू किया। मुंबई के नेरूल बाजार की एक फ्रेंचाइजी की शुरुआत की। उनका यह व्यवसाय चला नहीं इसलिए उन्होंने इसे बंद कर दिया। साल 2002 में डीमार्ट का पहला स्टोर उन्होंने पवई में खोला। देशभर में अब कंपनी के कुल 238 स्टोर खुल चुके हैं।

मार्जिन पर नहीं, वॉल्यूम पर किया फोकस

उन्होंने रिटेल कारोबार में भी लीक से हटकर काम किया। उन्होंने मार्जिन पर नहीं बल्कि वॉल्यूम पर फोकस किया। कंपनी अपने सप्लायर का भुगतान 7-10 दिन में कर देती है। दूसरी कंपनियां इसी सेग्मेंट का भुगतान करने में 20-30 दिन लगा देती हैं। जहां भी कंपनी अपने स्टोर्स खोलती है, वह उसे किराए पर लेने की बजाय उसे खरीद लेती है।

55 से 238 तक पहुंची स्टोर्स की संख्या

डीमार्ट के शेयर में 12 गुना का मुनाफा इन पिछले चार सालों में हुआ है। साथ ही पिछले पांच सालों में आमदनी भी दोगुनी हो गई। वर्ष 2011-12 में जहां डीमार्ट के 55 स्टोर्स थे, वहीं साल 2015-16 में बढ़कर 110 हो गए। साल 2020-21 में इनकी संख्या 238 तक पहुंच गई है।

पिता के नाम से चलाते हैं चैरिटेबल ट्रस्ट

दमानी सामाजिक कार्यों में भी लगे रहते हैं। महामारी के दौर में उन्होंने पीएम केयर फंड में 100 करोड़ रुपये भी दान किए थे। राज्यों की स्थिति खराब होने की वजह से दमानी ने कई राज्यों को 55 करोड़ रुपये भी दिए। मुंबई में वह अपने पिता के नाम से एक चैरिटेबल ट्रस्ट भी चलाते हैं। बच्चों की पढ़ाई और स्किल्स के लिए वहां कई प्रोजेक्ट चलते हैं। स्वच्छ स्कूल अभियान के लिए उन्होंने 113 स्कूलों को भी कवर किया हैं।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago