कोरोना का प्रकोप भारत में थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. रोजाना यहाँ नए नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में आने वाले 15 दिन काफी अहम साबित होने वाले हैं. इन दिनों में ही पता चलेगा कि भारत में कोरोना का आतंक कम हो रहा हैं या फिर और भी बढ़ता चला जा रहा हैं.
इटली और अमेरिका के हालात क्या हैं आप सभी अच्छे से जानते हैं. इटली वालो ने लॉकडाउन करने में थोड़ी देरी कर दी थी जबकि अमेरिका में एक लाख से ज्यादा संक्रमित पाए जाने पर भी पूर्ण लॉकडाउन पर विचार ही किया जा रहा हैं. इसलिए भारत में पीएम मोदी की तारीफ़ होनी चाहिए. उन्होंने समय रहते ही भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया.
हालाँकि सिर्फ प्रधानमंत्री जी के एलान कर देने से कोरोना नहीं रुकेगा, बल्कि इसमें देश के हर नागरिकों को योगदान देना हैं. आपको बस इस दौरान एक सिंपल सा काम करना हैं कि 14 अप्रैल 2020 तक अपने घरों में ही कैद होकर रहना हैं. इसमें आपकी और आपके चाहने वालो की भलाई छिपी हैं.
लेकिन कुछ लापरवाह लोग इस बात को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. उनके पाँव घर में नहीं टिक रहे हैं. वे बिना किसी ठोस वजह के यूं ही सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसा कर वे ना सिर्फ अपनी बल्कि दूसरों की जान भी खतरें में डाल रहे हैं. इस तरह के बेवक़ूफ़ लोगो को सबक सिखाने के लिए देशभर की पुलिस सख्त बन गई हैं. अब जो भी इस तरह बिना मतलब सड़कों पर घूमता दिखाई देता हैं उनके पिछवाड़े पर जोरदार डंडे पड़ते हैं. वहीं पुलिस के काम में बाधा डालने वालो पर कानूनी कारवाई करने का प्रावधान भी हैं. इस बीच पंजाब में रहने वाला एक पुलिसकर्मी हमारी माताओं और बहनों को अपने पतियों को घर में कैद रखने का बड़ा ही अनोखा और दिलचस्प तरीका बता रहा हैं.
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस विडियो में एक पुलिसवाला माइक में एलान करते हुए महिलाओं को सलाह दे रहा हैं कि वे अपने पतियों से दिनभर घर का काम करवाए. ऐसा करने पर आपका पति घर में ही रहेगा और बाहर नहीं निकल पाएगा. पुलिसवाले का ये आईडिया सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा हैं और लोगो को बड़ा पसंद भी आ रहा हैं. ट्विटर पर वायरस इस विडियो को अभी तक 16 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
घर में जो आदमी खाली बैठे और जिनकी शिकायत हैं कि इन 21 दिनों में उनसे घर में खाली नहीं बैठा जा रहा हैं, आप सभी बहने इन आदमियों से घर के काम करवाओ. इनसे साफ़ सफाई करवाओ, छत साफ़ करवाओ, अलमारी साफ़ करवाओ, कपड़े बर्तन धुलवाओ. जब घर की साफ़ सफाई होगी तो कोरोना की सफाई भी हो जाएगी. आप 21 दिनों तक रोटी का टेंशन भी मर लो ये काम भी आपके आदमी ही करेंगे. यदि आप सब मेरी बातों से सहमत हैं तो भारत माता की जय बोले.
ASP पवन कुमार
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…