एक दिन बारिश तो दूसरे दिन भीषण गर्मी। मौसम का यह मेल लोगों को रास नहीं आ रहा। इससे लोगों को राहत मिलने की जगह और परेशानी हो रही है। भारतीय मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार अगले 3 दिनों के अंदर देश के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि इस समय मानसून अपने अंतिम जोन में प्रवेश कर चुका है और अब इस वजह से देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश होगी।
इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग ने बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले तीन दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई है। इस वजह से इन इलाकों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी कर दिया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि इन दोनों राज्यों में बारिश के साथ साथ तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं। बता दें कि पहले ही बिहार बाढ़ से जूझ रहा है और लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार के कुल छब्बीस जिले प्रभावित हैं। ऐसे में मौसम विभाग की मूसलाधार बारिश की चेतावनी ने लोगों को और भी चिंतित कर दिया है।
राजधानी दिल्ली में भी हल्की बारिश के आसार
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां मौसम शुष्क रहने की संभावना है साथ ही हल्की बारिश के आसार भी नजर आ रहे हैं।
इन इलाकों में भारी बारिश की आशंका
वहीं 27 अगस्त तक उत्तराखंड में भी बारिश होने की संभावना है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून में उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की चेतावनी दी है। देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर, ये वह स्थान हैं जहां पर मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताई है।
दक्षिण भारत में भी बारिश के आसार
पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 27 अगस्त तक भारी बारिश के आसार हैं। वहीं दक्षिण भारत की बात करें तो अगले 5 दिनों के अंदर तमिलनाडु में, 27-29 अगस्त को केरल में मूसलाधार बारिश हो सकती है।
स्काईमेट ने भी जारी की चेतावनी
स्काईमेट का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान यूपी, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, राजस्थान के पूर्वी हिस्से, मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात में जोरदार बारिश हो सकती है। तो वहीं कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र में भी जमकर बादल बरसने वाले हैं।
सितंबर में भी तेज बारिश के आसार
बता दें कि हाल ही में आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया था कि अगस्त-सितंबर में जमकर बारिश होगी, खास कर कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र, कोंकण व गोवा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, पूर्वोत्तर राज्यों और बिहार में इस बार जमकर मेघ बरसने वाले हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…