प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक महीने से वंचित परिवारों को गैस कनेक्शन देने की बात कही। यह कार्य उज्जवला योजना के तहत संबंधित विभाग द्वारा किया जाएगा। साथ ही फसल बीमा योजना से संबंधित किसानों की समस्याओं का समाधान निकाले जाने की बात भी उन्होंने कही।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को दिशा कमेटी की प्रांतीय बैठक की, जिसमें उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की गई। अधिकारियों को हर महीने पानी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी जारी किए गए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 1 नवंबर से पहले प्रत्येक गांव के हर एक घर में पेयजल कनेक्शन के कार्य को पूरा किया जाए। जिसमें ढाड़ी को भी कवर किया जाए।
मनोहर लाल ने कहा कि प्रत्येक तीन महीनों में जिला स्तरीय दिशा कमेटियों की बैठक भी अवश्य हो। साथ ही उन्होंने कहा कि अगली बार सभी डीसी को भी प्रदेश स्तरीय बैठक में जोड़ा जाएगा, ताकि जिले में पनप रहीं समस्याओं के बारे में तुरंत बातचीत की जा सकेगी।
महामारी के दोबारा उभरने की आशंका के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने स्कूल स्टाफ के लिए भी विशेष टीकाकरण शिविर लगवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि प्रदेश का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सामाजिक सुरक्षा सम्मान पेंशन योजना का लाभ बुजर्गों व अन्य लाभार्थियों को गांव स्तर पर भी सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके लिए प्रत्येक गांव में बन रहे नए सचिवालयों में कॉमन सर्विस सेंटर का भी प्रावधान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा दी जा रहीं इन सभी सुविधाओं से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी मिल सकेगी।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…