किसानों को लेकर जहां एक तरफ हर मंत्री या फिर यूं कहें नेता हमदर्द होने की बात कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ आपस में ही हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री जुबानी जंग लड़ते हुए और भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वैसे तो दोनों का ही मानना है कि वह जनता के हित के लिए हमेशा ही कार्यरत हैं। मगर अब उनकी जुबानी जंग में यह बात शामिल हो गई है कि यह एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं कि किसानों के लिए कौन हितकारी हैं और कौन विनाशकारी साबित।
वहीं हरियाणा के वर्तमान सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए किए जा रहे कामों का जिक्र करते हुए ये सवाल किए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सवालों के आधार पर कैप्टन अमरिंदर सिंह से पूछा- कौन किसान विरोधी है? पंजाब या हरियाणा सरकार?
पहले सवाल के दौरान उन्होंने पूछा कि हरियाणा एमएसपी पर धान, गेहूं, सरसों, बाजरा, चना, मूंग, मक्का, मूंगफली, सूरजमुखी, कपास जैसी 10 फसलों की खरीद करता है और भुगतान सीधे किसान के खाते में करता है। पंजाब किसान से एमएसपी पर कितनी फसल खरीदता है?
दूसरे सवाल में पूछा कि हरियाणा धान की खेती से दूर जाने के इच्छुक प्रत्येक किसान को 7 हजार रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि प्रदान करता है। पंजाब किसान को इसी तरह क्या प्रोत्साहन देता ह
वहीं तीसरे सवाल के अंतर्गत हरियाणा किसान को 12 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करता है यदि भुगतान में आई-फॉर्म के अनुमोदन से 72 घंटे से अधिक की देरी होती है। क्या पंजाब देरी से भुगतान पर ब्याज का भुगतान करता है?
चौथे सवाल में उन्होंने कहा कि हरियाणा चावल तकनीक की सीधी बुवाई करने वाले किसान को प्रति एकड़ 5 हजार रुपये का प्रोत्साहन देता है। पंजाब क्या प्रोत्साहन देता है?
वहीं पांचवें सवाल के अंतर्गत हरियाणा हर किसान को पराली प्रबंधन के लिए एक हजार रुपये प्रति एकड़ का भुगतान करता है और पराली की बिक्री के लिए लिंकेज प्रदान करता है। पंजाब किसान को क्या प्रोत्साहन देता है?
छठे सवाल के मध्यसत हरियाणा पिछले 7 वर्षों से अपने किसानों को गन्ने के लिए देश में सबसे अधिक एमएसपी का भुगतान कर रहा है। किसानों के आंदोलन के बाद ही पंजाब को हरियाणा की बराबरी करने की जरूरत क्यों महसूस हुई?
सातवें सवाल में उन्होंने पूछा कि हरियाणा किसानों को लागत से कम कीमत के उतार-चढ़ाव से बचाने के लिए भावांतर भरपाई योजना शुरू करके बागवानी उत्पाद उगाने वाले किसानों का समर्थन करता है। पंजाब अपने बागवानी किसानों को क्या प्रोत्साहन प्रदान करता है?
अंतिम प्रश्न करते हुए उन्होंने पूछा कि हरियाणा ने किसानों को सिंचाई के लिए कीमती पानी के प्रबंधन के लिए 85% सब्सिडी के साथ एक सूक्ष्म सिंचाई योजना शुरू की है। पंजाब क्या प्रोत्साहन देता है, और क्या उसे इस बात की भी चिंता है कि तेजी से घटते जल स्तर से किसान खत्म हो जाएगा?
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…