पोषण माह को हर्ष उल्लास से मनाए सभी महिलाएं : विधायक सीमा त्रिखा

फरीदाबाद, 1 सितंबर। बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा ने आज बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक सितम्बर से शुरू किए गए पोषण माह का शुभारंभ किया। पोषण सप्ताह का अयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पूरे जिला में किया जा रहा है। गांधी कालोनी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में स्थित आंगनवाडी केन्द्र से पोषण माह की शुरूआत की गई। पोषण माह के पहले सप्ताह में स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रों में पोधारोपण किया जाना है।

सीमा त्रिखा द्वारा केन्द्र पर पौधा लगाकर शुरूआत की। उसके उपरान्त उसी स्कूल में चल रही आंगनवाडी वर्करों की प्ले स्कूल की ट्रैनिंग में भाग लिया तथा आंगनवाडी वर्करों द्वारा बनाई गई चार्ट एवं शिक्षण सहायक सामग्री का निरीक्षण किया। विधायक सीमा त्रिखा ने आंगनवाडी वर्करों से उनके कार्य से सम्बन्धित जानकारी भी बारीकी से ली।

कार्यक्रम में विधायक सीमा त्रिखा द्वारा गर्भवती महिला की गोद भराई की पोषण थाली देकर सम्मानित किया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग एवं आंगनवाडी वर्करों के कोराना काल में भागीदारी की प्रशंसा की गई और उन्हें पोषण माह को हर्ष उल्लास से मनाने बारे कहा।

कार्यक्रम के दौरान सभी आंगनवाडी वर्करों, सुपरवाईजरों एवं कार्यक्रम में उपस्थित जिला की सभी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को सर्कल सुपरवाईजर श्रीमती स्मिता धीमान ने पोषण माह अभियान की शपथ दिलवाई तथा कम कीमत में बनने वाले पौष्टिक व्यंजनों की प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया। जिसमें आंगनवाडी वर्कर मौना गाॅधी कालोनी प्रथम, इन्दू वाधवा गांधी कालोनी द्वितीय एवं हरजीत कौर राहुल कालोनी तृतीय स्थान पर रहीं।

कार्यक्रम में श्रीमती मीनाक्षी चौधरी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी ने पोषण माह मनाने का महत्व बताया गया। उन्होंने बताया कि पोषण अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों में अनीमिया एवं कुपोषण को दूर करना है। जिसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से पूरे माह विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह की 8 व 22 तारीख को सामुदाय आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

जिसमें गर्भवती औरत की गोद भराई एवं 6 माह से ऊपर के बच्चों का अन्नप्राशन आंगनवाडी केन्द्रों में ही करवाया जाता है। इस माह के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग, फरीदाबाद विभिन्न विभागों के सम्पर्क से अलग-अलग गतिविधियाॅं पोषण कलैण्डर के अनुसार आयोजित की जायेंगी। जिसमें महिलाओं और बच्चों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जायेगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता शर्मा एवं महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, एनआईटी-2 श्रीमती मीनाक्षी चैधरी तथा जिला सम्नव्यक (पोषण) श्रीमती गीतिका द्वारा सयुंक्त से शुरुआत करवाई गई। कार्यक्रम में शकुन्तला रखेजा महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बल्लभगढ, अनीता गाबा महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी एनआईटी एवं स्मिता एवं रेनू सुपरवाईजर सहित आंगनवाडी वर्करों ने भाग लिया।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 weeks ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

1 month ago

काॅलोनियों के विकास की फाइल दबा कर बैठ गई भाजपा सरकार: NIT 86 कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा

रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…

1 month ago

चुनाव में वोट काटने वालों से रहें सावधान: नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…

1 month ago

अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया 78 वा स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…

2 months ago

हरियाणवी छोरो ने विदेशी धरती पर किया भारत का नाम रोशन, हॉकी में आया मेडल

पेरिस ओलंपिक गेम्स में भारत अपना परचम लहराता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में…

2 months ago