उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि महिलाओं को सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं और परियोजनाओं की पूरी जानकारी दें और उन्हें जागरूकता कार्यक्रमों की भागीदार बनाए। तभी वे समाज में जागरुकता लाने के लिए अन्य लोगों को प्रेरित करेंगी।
उपायुक्त जितेंद्र यादव ने आज बुधवार को जिला स्तर पर मात्र वंदना सप्ताह PMMVY के अंतर्गत, स्वच्छता पखवाडा एवं पोषण माह का शुभारम्भ स्थानीय खेल परिसर के प्रशिक्षण भवन से शुरू करने के अवसर पर यह बात कही।
उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर 1 से 7 सितम्बर तक मात्र वंदना सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसका लक्ष्य है अधिक से अधिक पहली बार गर्भवती महिलाओं को लाभ दिलाना है। उन्होंने बताया कि 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है।
इन तीनों कार्यक्रम कि शुरुआत उपायुक्त जितेंद्र यादव द्वारा रिब्बन काटकर हरी झंडी दिखाकर की गई।उपायुक्त जितेंद्र यादव ने सभी उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए ग्रास रूट पर अच्छा कार्य करने को कहा जिससे कि ये तीनों कार्यक्रम सफलतापूर्वक किये जा सकें।
पोषण माह के अंतर्गत 5 सूत्र पहले सुनहरे 1000 दिन में बच्चे और माँ के सही पोषण, दूसरा सूत्र पौष्टिक आहार, अनीमिया मुक्त भारत, डायरिया, स्वच्छता और साफ़ -सफाई को जन जन तक पहुँचाने का सन्देश दिया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर विनय ,जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनीता शर्मा , जिला संयोजक श्रीमती गीतिका व श्रीमती विकल , लीड बैंक अधिकारी नन्दलाल , मुख्य पोस्ट अधिकारी राजेंद्र सिंह,सीएमजीजीए करण कपूर, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती शकुन्तला रखेजा, श्रीमती मीरा, श्रीमती अनीता गाबा, श्रीमती मिनाक्षी, श्रीमती मंजू, व सुपरवाइजर श्रीमती पिंकी, श्रीमती मधु, श्रीमती माया, श्रीमती सुनीता, श्रीमती गीता व 131 आंगनवाड़ी वर्कर के साथ बड़ी धूमधाम से शुभारंभ हुआ।
आपको बता दें PMMVY योजना में पहली बार गर्भवती महिला के खाते में सीधे तीन किश्तों में 5000/- रुपये डाले गए। पोषण अभियान गर्भावस्था से लेकर शिशु के जन्म उपरान्त तक के 1000 दिनों तक माता व शिशु को कुपोषण से बचाने के 5 सूत्रों पर कार्य करता है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनीता शर्मा जी ने CMO डॉक्टर विनय ने उपायुक्त के साथ मात्र वंदना के सेल्फी कार्नर में सेल्फी खींचकर आनंद लिया। अंत में कार्यक्रम डीके समापन मात्र वंदना सप्ताह स्पेसल कंपेन डीके हस्ताक्षर व् पोषण की शपथ लेकर सभी के धन्यवाद किया गया।
इस कार्यक्रम कि समाप्ति के बाद आंगनबाड़ी वर्कर ने खेल परिसर से लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय तक एक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमे “सही पोषण व देश रोशन मात्र शक्ति, राष्ट्र शक्ति ” के नारों के साथ अपनी बात जनमानस तक पहुंचाई गई।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…