Categories: Uncategorized

हरियाणा युवाओं के विदेश भ्रमण की उड़ान को साकार करने के लिए विदेशी हस्तियां थामेंगी डोर

चाहे शिक्षा के क्षेत्र की बात करें या फिर विदेश भ्रमण के इच्छुक रखने वाले युवाओं के बीच हमेशा ही अंग्रेजी भाषा रोड़ा बन जाती हैं। ऐसे में अब विदेश का भ्रमण करने वाले छात्रों का हौंसला अफजाई करने के लिए विदेश में रह रही हरियाणा और पंजाब की हस्तियों ने इस समस्या को दूर करने के लिए हाथ बढ़ाए हैं जो ग्रामीण युवाओं को अंग्रेजी में दक्ष बनाएंगी।

दरअसल, हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को आनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर मौजूद संस्था के संस्थापक रोहित अहलावत ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा और पंजाब से हर साल बड़ी संख्या में युवा अलग-अलग देशों में जाते हैं। इन देशों में रह रहे भारतीय मूल के लोग संस्था से जुड़कर सेमिनार के जरिये छात्रों-युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे।

पढ़ाई या रोजगार के लिए विदेश जाने के इच्छुक ग्रामीण युवाओं और छात्रों के लिए सबसे बड़ी समस्या अंग्रेजी में हाथ तंग होना है। अमेरिका, ब्रिटेन सहित यूरोप के विभिन्न देशों से जुड़े सांसद, प्रोफेसर व अन्य प्रमुख क्षेत्रों के सफल लोग न केवल ग्रामीण युवाओं को इंग्लिश पढ़ना-लिखना और बोलना सिखाएंगे, बल्कि व्यक्तित्व विकास की भी ट्रेनिंग देंगे। इसका बीड़ा उठाया है इंटरनेशनल हरियाणा एजुकेशन सोसाइटी (आइएचईएस) ने, जो आनलाइन तैयारी कराएगी।

सबसे खास और अहम बात तो यह है कि शिक्षक दिवस पर आनलाइन ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू होगा। इससे भी जरूरी बात यह है कि कोर्स सभी छात्रों के लिए निशुल्क रहेगा। रोहित अहलावत के अलावा अमेरिका से डाक्टर राजवीर दहिया और इंग्लैंड से सांसद वीरेंद्र शर्मा, प्रोफेसर डाक्टर किरण गुलिया व डाक्टर पवन बधवार युवाओं को विदेश में कामयाबी के सूत्र बताएंगे और उनकी तमाम जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए तैयारी कराएंगे।

रोहित अहलावत ने कहा कि जो लोग इस ट्रेनिंग का हिस्सा बनकर छात्रों का मार्गदर्शन करना चाहते हैं वे इस मुहिम से जुड़ सकते हैं। बता दें कि संस्था के संस्थापक रोहित अहलावत पिछले कई वर्षों से इंग्लैंड में रहकर अपना खुद का व्यवसाय कर रहे हैं। वीरेंद्र शर्मा इंग्लैंड में पांच बार के सांसद हैं जो पंजाब से ताल्लुक रखते हैं। डाक्टर राजबीर दहिया कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं, जबकि डा. पवन बधवार एस्टोन बिजनेस स्कूल, बर्मिंघम में से जुड़े हैं।

अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया या किसी अन्य देश में नौकरी व शिक्षा के लिए जाने वाले युवाओं को कबूतरबाजों से बचाने के लिए विगत 3 जुलाई को आयोजित अंतरराष्ट्रीय वेबीनार कारगर रहा है। वेबीनार में कई देशों के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने बताया कि कबूतरबाजों के चंगुल में न फंसकर किस तरह विदेश में पढ़ाई कर सकते हैं या वीजा हासिल कर सकते हैं। कहीं न कहीं यह कदम समाज के लिए और आने वाले भविष्य यानी कि युवाओं के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

अब से Haryana रोडवेज़ की बसों पर देखने को मिलेगा यह नया स्लोगन, परिवहन मंत्री अनिल विज ने जारी किए आदेश 

अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…

1 month ago

आज जारी हो सकता है Haryana बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…

1 month ago

Haryana के इस जिले की बेटी ने बिना ट्यूशन के ही 12वीं में हासिल किए 95.6%, यहाँ पढ़े पूरी खबर 

अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…

2 months ago

इस फसल की खेती करने पर Haryana के किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 1 हजार रूपये, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

2 months ago

Haryana के इन जिलों में होगा मॉक ड्रिल, यहाँ जाने इससे जुड़ी सभी जानकारी 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…

2 months ago

Haryana शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित करने से पहले लिया यह बड़ा फैसला, यहाँ पढ़ें पूरी खबर 

प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…

2 months ago