हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति का 13th सीजन शुरू हुआ है। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति को हर वर्ग देखना पसंद करता है। इस शो को एक बार फिर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में शुरू हुए इस सीजन में पहली महिला करोड़पति सामने आई हैं जिसका नाम हिमानी बुंदेला है।
24 अगस्त से टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति 13 सीजन की शुरुआत हो चुकी है। कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर बैठने की इच्छा है पूरे हिंदुस्तान में करोड़ों लोगों को है लेकिन इनमें कुछ ही ऐसे हैं जो यहां तक पहुंच पाते हैं यहां पहुंचने के बाद शो को होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन सवालों की झड़ी लगा देते हैं जिनके जवाब देते देते इंसान करोड़पति बन सकता है।
ताजनगरी की शिक्षिका हिमानी केबीसी-13 में अपने हौसले और ज्ञान का लोहा मनवाया है। बचपन से हिमानी की आंखें एकदम सही थी लेकिन दुर्भाग्यवश 15 साल की उम्र में उनका एक्सीडेंट हो गया जिसके कारण उन्हें अपनी आंखें गंवानी पड़ गई। हिमानी परमाणु मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था जिंदगी में चारों तरफ एक दम अंधेरा छा गया था जिसके बाद हिमानी काफी नर्वस हो गई थी। बहन और पिता के अटूट प्यार और सहयोग की बदौलत हिमानी ने आगे बढ़ने का फैसला किया जब भी कभी हिमानी हिम्मत हार थी तो उनके बहन और पिता उन्हें हिम्मत देते।
हिमानी इस सीजन की पहली करोड़पति बन गई हैं। हिमानी बुंदेला एक दृष्टिहीन महिला है जिसने अपने जीवन में अपने इस कमजोरी को कभी सफलता के आड़े नहीं आने दिया। ग्रेजुएशन करने के बाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की परीक्षा दी और फिलहाल बतौर शिक्षिका वहां कार्यरत हैं। खुद दृष्टिहीन होते हुए भी अब तक हिमानी ने काफी बच्चों के जीवन को रोशनी से भरा है। आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति के हाल ही चल रहे सीजन में हिमानी पहली करोड़पति बनी है पिछले सीजन में भी चार महिलाएं ही करोड़पति बनी थी।
यह है सात करोड़ का सवाल
Q. डॉ बी आर आंबेडकर द्वारा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में प्रस्तुत हुए थीसिस का शीर्षक क्या था, जिसके लिए उन्हें 1923 में डॉक्टरेट की उपाधि दी गई थी ?
a.द वांट्स एंड मीन्स ऑफ इंडिया
b.द प्रॉब्लम ऑफ रूपी
c. नेशनल डिविडेंट ऑफ इंडिया
d. द लॉ ऑफ लॉयर
इस सवाल का सही जवाब b ऑप्शन ‘द प्रॉब्लम ऑफ रूपी’ है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…