सोमवार 15 जून को दिल्ली पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा फोन कर इंडिया गेट पर बम होने की फर्जी सूचना दी गई। जब पुलिस ने जांच की तो पाया कि इंडिया गेट पर कोई बम नहीं था। उसके बाद दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी सूचना देने वाले युवक की पहचान फरीदाबाद के दीपाली एनक्लेव में रहने वाले राकेश मेहता के रूप में की है।
आरोपित राकेश मूल रूप से बिहार के मधुबनी का रहने वाला है और फरीदाबाद में मजदूरी करता है। राकेश शादी ना होने के कारण बीते कई महीनों से मानसिक तनाव से गुजर रहा है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी डॉक्टर ईस सिंघल ने बताया है कि सोमवार की दोपहर एक व्यक्ति द्वारा 100 नंबर पर फोन कर बताया गया कि 5 मिनट के बाद इंडिया गेट पर बम फटने वाला है।
सूचना मिलने के कुछ मिनट बाद ही सबडिवीजन एसपि, एसएचओ, इमरजेंसी ऑफिसर और पीसीआर मौके पर पहुंचे बम की सूचना होने के कारण कंट्रोल रूम बम निरोधक दस्ता, वोटर बाजार और फायर ब्रिगेड को भी मौके पर लेकर पहुंचे।
कार्यवाही करते हुए जब इंडिया गेट के आसपास जांच की गई तो बम फटने की सूचना फर्जी साबित हुई जिसके बाद मोबाइल की लोकेशन के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और आरोपित से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन आरोपित में फोन स्विच ऑफ कर दिया।
उसके बाद पुलिस आरोपी की करंट लोकेशन को ट्रेस करते हुए फरीदाबाद पहुंची और फरीदाबाद के दीपाली एनक्लेव से 40 वर्षीय राकेश को फर्जी सूचना देने के चलते गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया।
पकड़े गए आरोपी से जब पूछताछ की गई और जानने की कोशिश की गई कि उसने फर्जी सूचना दिल्ली पुलिस को क्यों दी तो उसने बताया कि 40 वर्ष का होने के बाद भी उसकी शादी नहीं हो पा रही है। जिस कारण वह मानसिक तनाव से गुजर रहा है।
जिस समय उसने दिल्ली पुलिस को फोन कर सूचना दी उस समय वह नशे में था और तनावग्रस्त होने के कारण उसने यह कदम उठाया। फिलहाल आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसका आरएमएल अस्पताल में मेडिकल कराए जाने के बाद अब आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…