विमान अंदर से काफी साफ़ होते हैं। उनको लगातार साफ़ किया जाता है। लेकिन दिल्ली में एयरपोर्ट पर हैरतभरी घटना हुई। एयरइंडिया के एक विमान को उड़ान भरनी थी। इस में विमान में भूटान के राजकुमार जिग्मे नामग्याल वांगचुक भी सवार थे। उनके साथ उनका परिवार भी था। इस विमान को लंदन के लिए उड़ान भरनी थी लेकिन अचानक से विमान बदला गया।
हर कोई इस मामले की चर्चा कर रहा है। एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट संख्या AI-111 को बिजनेस क्लास की सीटों पर चीटियां नजर आने के कारण रद्द करना पड़ा। एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी कारणों से विमान बदला गया मगर दावा है कि विमान में चीटियां थीं।
विमान के उड़ान भरने से ठीक पहले बिजनेस क्लास में चींटियां मिलीं। सूत्रों ने दावा किया है कि जब पता चला कि विमान के बिजनेस क्लास में चींटियों का झुंड है। जैसे ही यह सूचना मिली एयरपोर्ट के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। तुरंत विमान को रवाना होने से रोका गया। विमान में से सभी यात्रियों को एक-एक करके उतारा गया। इसके बाद सभी यात्रियों को दूसरे विमान से जाने की व्यवस्था की गई।
उड़ान भरने के ऐन वक्त पर यात्रियों की नजर चीटियों पर पड़ी तो खलबली मच गई। दोपहर दो बजे इसे दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से उड़ान भरनी थी। चीटियों के मिलने के बाद दूसरे विमान से शाम करीब 4:45 बजे विमान ने उड़ान भरी। भूटान के राजकुमार के होने के कारण सुरक्षा एजेंसियों को भी एलर्ट किया गया।
बिजनेस क्लास में चीटियां मिलने को लेकर लोग हैरत जता रहे हैं। जिस विमान में चीटियां मिली थीं, उसकी और अन्य यात्रियों की गहनता से जांच की गई। वहीं, एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारी ऐसी किसी भी घटना से इनकार कर रहे हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…