
विमान अंदर से काफी साफ़ होते हैं। उनको लगातार साफ़ किया जाता है। लेकिन दिल्ली में एयरपोर्ट पर हैरतभरी घटना हुई। एयरइंडिया के एक विमान को उड़ान भरनी थी। इस में विमान में भूटान के राजकुमार जिग्मे नामग्याल वांगचुक भी सवार थे। उनके साथ उनका परिवार भी था। इस विमान को लंदन के लिए उड़ान भरनी थी लेकिन अचानक से विमान बदला गया।
हर कोई इस मामले की चर्चा कर रहा है। एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट संख्या AI-111 को बिजनेस क्लास की सीटों पर चीटियां नजर आने के कारण रद्द करना पड़ा। एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी कारणों से विमान बदला गया मगर दावा है कि विमान में चीटियां थीं।
विमान के उड़ान भरने से ठीक पहले बिजनेस क्लास में चींटियां मिलीं। सूत्रों ने दावा किया है कि जब पता चला कि विमान के बिजनेस क्लास में चींटियों का झुंड है। जैसे ही यह सूचना मिली एयरपोर्ट के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। तुरंत विमान को रवाना होने से रोका गया। विमान में से सभी यात्रियों को एक-एक करके उतारा गया। इसके बाद सभी यात्रियों को दूसरे विमान से जाने की व्यवस्था की गई।
उड़ान भरने के ऐन वक्त पर यात्रियों की नजर चीटियों पर पड़ी तो खलबली मच गई। दोपहर दो बजे इसे दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से उड़ान भरनी थी। चीटियों के मिलने के बाद दूसरे विमान से शाम करीब 4:45 बजे विमान ने उड़ान भरी। भूटान के राजकुमार के होने के कारण सुरक्षा एजेंसियों को भी एलर्ट किया गया।
बिजनेस क्लास में चीटियां मिलने को लेकर लोग हैरत जता रहे हैं। जिस विमान में चीटियां मिली थीं, उसकी और अन्य यात्रियों की गहनता से जांच की गई। वहीं, एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारी ऐसी किसी भी घटना से इनकार कर रहे हैं।
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस डिपो परिसर में करीब आठ वर्ष पहले तैयार किया गया चालक…
फरीदाबाद के सेक्टर-45 और सेक्टर-46 को जोड़ने वाले रेलवे अंडरपास को आधुनिक रूप देने की…
फरीदाबाद में लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने…
ग्रेटर फरीदाबाद से जुड़े सेक्टर-70 और इसके आसपास की सोसायटियों आगमन, रॉयल हेरिटेज सहित अन्य…