हर किसी का सपना होता है कि वह जल्द से जल्द अपनी आने वाली पीढ़ी को देखें। यह सपना बेहद ही ख़ास होता है। किसी भी औरत के लिए दादी या नानी बनना बेहद खास अनुभव होता है। अपने बच्चों के बच्चों को गोद में पहली बार उठाते ही कोई भी दादी या नानी भावुक हो जाती है। आमतौर पर जब हम दादी या नानी का जिक्र करते हैं तो हमारे जहन में कोई वृद्ध महिला ही आती है।
वृद्ध महिला की छवि हमारे ज़हन में बन गयी है कि दादी और नानी ऐसी ही दिखाई देती हैं। मगर आज हम आपको एक ऐसी नानी के बारे में बताने जा रहे हैं जो महज 34 साल की है और उसे नानी कहलाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है।
बच्चे के लिए उसकी पहली पाठशाला उसका घर होती है। नानी की उम्र शायद ये सुनकर दंग रह गए होंगे मगर ये सच है। स्कॉटलैंड के एडिंगबर्ग में रहने वाली रोजी मोरांट जब 16 साल की थीं तब उन्होंने अपनी बेटी मॉर्गन को जन्म दिया था। 34 साल की उम्र तक रोजी नानी बन गई थीं। रोजी की 18 साल की बेटी मॉर्गन ने नवंबर 2020 में अपने बेटे रॉक्स को जन्म दिया था। अब रोजी 35 की हो चुकी हैं और उनकी बेटी 19 साल की मगर रोजी अभी भी नानी कहलाने के लिए तैयार नहीं हैं।
जो भी उन्हें देखता है यकीन नहीं कर पाता। यकीन हो भी कैसे? रोजी कहा- “मुझे मिला-जुला एहसास हुआ जब मुझे पता चला कि मैं नानी बनने वाली हूं। मुझे मालूम था कि मैं बाकी ग्रैंडपेरेंट्स से उम्र में छोटी रहूंगी मगर इतनी छोटी, मैंने इस बात की उम्मीद नहीं की थी. मुझे ये सोचकर बड़ा अजीब लग रहा था कि मुझे मेरा नाती, नानी बुलाएगा।
घर से बच्चे बहुत कुछ सीखते हैं। उन्हें नानी और दादी भी बहुत कुछ सिखाती हैं। रोजी ने बताया कि जब वो अपने नाती के साथ बाहर जाती हैं तब लोग उसे उनका बेटा समझ लेते हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2023 के डायटेटिक्स डे को मिलेट्स (Millets) का अंतरराष्ट्रीय वर्ष…
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…