Categories: Faridabad

फरीदाबाद सहित अन्य एनसीआर इलाकों में तेज बारिश, अन्य वर्षो की तुलना में बारिश दोगुनी

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों सहित एनसीआर यानी कि बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, करनाल, आसंध, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, खरखोदा, जींद, रोहतक व झज्जर में शनिवार को झमाझम बारिश होनी तय है। शनिवार सुबह से ही यहां भारी बारिश हो रही है।

इस दौरान 24 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। दिल्ली में भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट पर भी पानी भर गया गया है, जिसकी वजह से विमानों के आवागमन में काफी दिक्कतें आ रही हैं। राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, राजसमंद, चित्तौडगढ़़ और झालावाड़ में अगले तीन दिनों तक भारी वर्षा का अनुमान मौसम विभाग द्वारा लगाया गया है।

13 जुलाई को दिल्ली में मानसून ने दस्तक दी। मौसम विभाग के अनुसार यह 19 सालों में सबसे देरी से पहुंचने के बावजूद भी यहां 16 दिनों तक लगातार बारिश हुई जोकि चार सालों में सबसे अधिक है। अगस्त माह में यहां केवल 10 दिन बारिश हुई, जो सात सालों में सबसे कम दर्ज की गई। अब तक सितंबर में 248.9 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि आमतौर पर दिल्ली में सितंबर माह में 129.8 मिमी बारिश होती है।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आमतौर पर 1 जून से मानसून शुरू होता है। बरसात के पूरे सीजन में यहां पर औसतन 649.8 मिमी. बारिश होती है। बात यदि 1 जून से 10 सितंबर तक की की जाए तो औसतन 586.4 मिमी बारिश यहां होती है। यह आंकड़ा 10 सितंबर को इस बार 1005.3 पर पहुंच गया।वर्ष 2003 में इससे पहले यहां 1005 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।

बता दें कि मध्य भारत में मौसम विभाग के अनुसार 39 फीसदी काम बारिश हुई। महाराष्ट्र, गुजरात, गोआ, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा मध्य भारत क्षेत्र में आते हैं जबकि उत्तर पश्चिम भारत में उत्तरी राज्य शामिल हैं। इस क्षेत्र में 30 फीसदी काम वर्षा दर्ज की गई है।

मुंबई में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान मौसम विभाग द्वारा लगाया गया है। बीएमसी ने बताया कि मुंबई शहर एवं उपनगरीय इलाकों के कुछ हिस्सों में भी रुक-रुककर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है।स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया की मानसून पैटर्न में यह बदलाव जलवायु परिवर्तन के चलते हो रहा है। सिर्फ 24 घंटे में अब 100 मिमी तक बारिश दर्ज की जा रही है। जबकि इतनी बारिश 10 से 15 दिन में होती थी। ऐसी बारिश से ग्राउंडवॉटर रिचार्ज नहीं होता और निचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago