किसी भी जगह के मुखिया या फिर नेता का यह दायित्व बनता है कि महामारी के समय में अगर वह जनसंपर्क कर रहा है तो फिर पूरी सावधानी के साथ इसे अंजाम दे। सोशल मीडिया पर किसी दिलचस्प वीडियो का वायरल होना, वैसे तो आजकल आम बात है, लेकिन अगर वीडियो में संदेश हो तो उसकी चर्चा भी खास हो जाती है। बता दें कि ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऐसे वीडियोस को काफी पसंद भी किया जाता है। लोग जमकर ऐसे वीडियो को शेयर करते हैं। इसमें एक रिपोर्टर एक मुखिया को थप्पड़ रसीदते नजर आ रहा है। हालांकि ये वीडियो में कितनी सच्चाई है, ये कहा नहीं जा सकता है लेकिन देखने से यही लगता है कि यह वीडियो मनोरंजन के लिए बनाया गया है।
जिस रिपोर्टर ने यह वीडियो बनाया है उसकी पहले भी कई वीडियोस वायरल होती रही हैं। तो इस वीडियो में सच्चाई कम ही दिखाई दे रही है। इस वीडियो में कुछ लोग खड़े नजर आ रहे हैं। तभी रिपोर्टर मुखिया जी, जो कि गले में ढेर सारी मालाएं पहने हुए हैं, उनका हाथ पकड़कर एक घर के पीछे ले जाता है और उन्हें 2-3 थप्पड़ जड़ देता है।
मुखियाजी भी चुपचाप पिटते रहे। उन्होंने कुछ नहीं कहा। फोटो के शौकीन मुखिया जी बिना मास्क के नजर आ रहे थे। ऐसे में कथित रिपोर्टर ने उन्हें मास्क ना लगाने के लिए एक घर के पीछे ले जाकर उन्हें अच्छे से सबक सिखाता है। महामारी काल में लोगों को जागरुक करने के लिए ऐसे तमाम तरीके लोग अपना रहे हैं कि जिससे मनोरंजन तो हो ही रहा है लेकिन साथ एक संदेश भी लोगों को मिल रहा है। ऐसे में एक Youtube चैनल हर्ष राजपूत पर एक वीडियो अपलोड किया गया है।
उनके वीडियोस को कई लोग शेयर करते हैं। उनका चैनल भी फेमस होता जा रहा है। वो अपने अनोखे अंदाज में लोगों का इंटरव्यू लेते हैं। वहीं मुखिया की पिटाई वाले वीडियो में मुखिया जी लोगों से संपर्क करते नजर आ रहे हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…