वर्तमान में पूरे भारत में कोरोना का कहर चरम पर है जिसके चलते अभी तक देश में 3 लाख 50 हजार से अधिक पॉजिटिव मरीज कोरोना वायरस के सामने आ चुके हैं और यह संख्या दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ती जा रही है। जिसे देखकर कहा जा सकता है कि यह घातक वायरस देश में भयावह स्थिति में पहुंच चुका है।
बात करें हरियाणा के फरीदाबाद जिले की तो फरीदाबाद जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 जून की शाम को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 1580 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं और 38 लोगों की जान इस वायरस के चलते जिले में जा चुकी है।
जहां एक तरफ जिले में केंद्र एवं राज्य सरकार की सहमति से प्रशासन अनलॉक वन के चलते प्रतिबंधित की गई सेवाओं से प्रतिबंध को हटाकर वापस से आर्थिक गतिविधियों को सामान्य करने का प्रयास कर रहा है।
वही जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा इस महामारी को रोकने के लिए भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
जिले में बढ़ते आंकड़ों को नियंत्रित करने के लिए फरीदाबाद जिला प्रशासन कई अहम कदम उठा रहा है और इसी के चलते लगातार नए छोटे कंटेनमेंट जॉन जिले में बनाए जा रहे हैं और पुराने कंटेनमेंट जून की सूची में भी लगातार फेरबदल किया जा रहा है।
फरीदाबाद में बनाए गए कुल कंटेनमेंट जॉन :-
17 जून को फरीदाबाद जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार फरीदाबाद जिले में कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 145 से बढ़ाकर 151 कर दी गई है। जैसे-जैसे जिले में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वैसे वैसे ही जिला प्रशासन मामलों को गंभीरता से लेते हुए कंटेनमेंट जॉन की संख्या भी बढ़ा रहा है।
किस आधार पर बनाए जा रहे है कंटेनमेंट जॉन :-
फरीदाबाद जिला प्रशासन द्वारा महामारी की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जिले में जिस इलाके से संक्रमित पाए जा रहे हैं उन इलाकों को छोटे-छोटे कंटेनमेंट जॉन की श्रेणी में बांटा जा रहा है। जहां से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं उन क्षेत्रों पर स्वास्थ्य विभाग कड़ी निगरानी रखे हुए हैं ताकि वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन वाले चरण को रोकने के प्रयास किए जा सके।
कंटेनमेंट जॉन में कि जा रही कार्यवाही :-
फरीदाबाद जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जॉन की सूची में डाले गए क्षेत्रों में कोरोना संदिग्ध के संपर्क में आने वाले एवं संदेह के आधार पर रेंडम सेंपलिंग कर कोरोना जाच की जा रही जिससे बड़ी संख्या में कोरोना वायरस को रोकने में जिला प्रशासन को मदद मिल रही है।
कंटेनमेंट जॉन के लिए निर्देश :-
जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए कंटेनमेंट जॉन में सामान्य क्षेत्रों वाले नियम लागू नहीं होंगे जिसके चलते इन इलाकों में आने वाले लोगों को अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है क्योंकि इन लोगों को संक्रमित होने का खतरा अधिक बना हुआ है।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…