फरीदाबाद: शहर में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को लेकर सभी क्राइम ब्रांच कैट एवं पुलिस थाना को पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने तलाशने के आदेश जारी किये है। जिनपर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट टीम ने 6 नाबालिक बच्चों के परिजनो को तलाश कर किया हवाले।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुमशुदा बच्चों के मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज थे। 3 बच्चे फरीदाबाद में लावारिस मिले जिनका कोरोना का टेस्ट करवाकर उन्हें बच्चों के सरंक्षण गृह में छोड़ा गया है।
कैट टीम ने बताया कि लावारिस बच्चों के बारे में सभी थाने, चौकियों पुलिस कंट्रोल रूम और अन्य पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप में जानकारी दे दी गई है।परिचित बच्चों को उनके परिवारजनों को सौंप दिया गया है जिसके पश्चात परिवारजनों ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।
कैट टीम खोए हुए बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाने की लगातार कोशिश करती रहती है और इन्हीं कोशिशों की बदौलत बहुत से माता-पिता की खोई हुई मुस्कान उन तक वापस पहुंच पाती है।
कैट टीम द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है जिसके लिए पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने पूरी टीम की हौसला अफजाई करते हुए उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए उनको बधाई दी और इसी प्रकार बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाकर उनकी खुशियां लौटाते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…