इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौैटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिख कर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 सितम्बर, 2021 को आयोजित होने वाली हरियाणा पुलिस सब-इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा की तिथि तथा अन्य केन्द्रीय परीक्षा (इंडियन टैरिटोरियल आर्मी ऑफिसर) के साथ एक ही समय होने पर ध्यान दिलाते हुए पुलिस सब-इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा की तारीख को बदलने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि ऐसे ही एक मामले में दिनांक 17 अगस्त, 2021 को एक ज्ञापन माननीय राज्यपाल हरियाणा को दिया गया था तथा जो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की कुछ परीक्षाओं का केन्द्रीय परीक्षाओं के साथ एक ही समय में होने के कारण युवा परीक्षार्थियों के लिए नुकसानदायक था जो दोनो परीक्षाओं में भाग ले रहे थे।
अत: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं की तिथियों को बदलने का अनुरोध माननीय महामहिम राज्यपाल महोदय के समुख रखा गया था जिस पर उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए सरकार से उक्त परीक्षाओं को स्थगित करवा दिया था ताकि बेरोजगार युवकों को केन्द्रीय तथा राज्य सरकार की सेवाओं में बराबर अवसर मिल सके।
इसी तरह का एक और मामला फिर से प्रकाश में आया है कि दिनांक 26 सितम्बर को आयोजित हरियाणा पुलिस सब-इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा की तिथि अन्य केन्द्रीय परीक्षा (इंडियन टैरिटोरियल आर्मी ऑफिसर) के साथ एक ही समय पर होने जा रही है जिससे हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को नौकरी में कम अवसर प्राप्त होंगे।
इसलिए केन्द्रीय सेवाओं की परीक्षा के कैलेंडर को ध्यान में रख कर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की 26 सितम्बर को आयोजित पुलिस सब-इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा को स्थगित करते हुए पुन: निर्धारित करवाई जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस बात का ध्यान रखा जाए कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, हरियाणा लोक सेवा आयोग और केन्द्रीय सेवाओं की परीक्षाओं का आपस में टकराव न हो और हरियाणा के बेरोजगार युवकों को एक साथ परीक्षा होने के कारण नौकरी में होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…