जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के वसुंधरा इको-क्लब तथा पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग द्वारा दो दिवसीय तुलसी पौधा वितरण अभियान का आयोजन किया गया।
अभियान का शुभारंभ कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने तुलसी का पौधा लगाकर किया। इस अवसर पर बोलते हुए कुलपति ने कहा कि आयुर्वेद में तुलसी को इसके विविध उपचार गुणों के लिए हजारों वर्षों से एक औषधीय पौधे के रूप में उपयोग किया जाता रहा है।
इसमें कई औषधीय गुण होते हैं। महामारी ने लोगों को औषधीय पौधों के महत्व के बारे में अधिक जागरूक किया है। इसलिए, स्वाभाविक रूप से इन पौधों की मांग बढ़ी है। पौध वितरण अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण अभियांत्रिकी एवं विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. रेणुका गुप्ता ने कहा कि मौसमी पौधे अक्सर सूख जाते हैं, लेकिन औषधीय पौधे अच्छी तरह विकसित होते हैं।
इसलिए ये पौधे साल भर उपयोगी रहते हैं। हालाँकि, सामान्य पौधे आसानी से मिल जाते है लेकिन तुलसी के पौधे मिलना कई बार कठिन होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए ईको क्लब के सदस्यों ने दो दिवसीय तुलसी पौधा वितरण अभियान चलाया।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. एस.के. गर्ग, विभिन्न डीन, विभागाध्यक्षों और विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने भी अभियान का लाभ उठाया।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…