कांग्रेसियों ने भाजपाईयों को दिखाया सच्चाई का आईना साथ ही पढ़ाया भाजपाईयों को शिष्टाचार का पाठ

किसान आंदोलन को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के बयान के खिलाफ शनिवार को सेक्टर-12 स्थित प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ के कार्यालय कांग्रेस भवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपाईयों को कांग्रेसियों ने सच्चाई का आईना दिखाते हुए इन्हें पूरे मामले से अवगत करवाया।

इतना ही नहीं कांग्रेसियों ने शिष्टाचार के तौर पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को पीने के पानी की बोतल, गुलाब के फूल, चाय, बिस्कुट, समोसे देते हुए गांधीवादी तरीके से अपनापन दिखाया परंतु भाजपा नेता का गरूर इस कद्र आसमान में है कि उन्होंने कांग्रेसियों दी गई पानी की बोतल पर लात मारी, फूल तक फैंक दिए। इसके उपरांत सभी कांग्रेसी नेता प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ के सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन के बाहर एकत्रित हुए।

उन्होंने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए इस अभद्र व्यवहार को लेकर विरोध किया तथा इसकी कड़ी निंदा की। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक, प्रदेश प्रवक्ता योगेश कुमार ढींगड़ा, बल्लभगढ़ क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल, चेयरमैन डा. एस.एल. शर्मा, चेयरमैन ज्ञानचंद आहुजा, पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगगा, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, प्रदेश सचिव राजन ओझा व सत्यवीर डागर, प्रदेश कॉर्डिनेटर गौरव ढींगड़ा, जिला कॉर्डिनेटर डा. सौरभ शर्मा, यूथ कांग्र्रेस के ब्लाक अध्यक्ष विनोद कौशिक, संगठन मंत्री ललित भड़ाना, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नीरज गुप्ता,चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी, प्रदेश प्रवक्ता मोनू ढिल्लो, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सोनू चौधरी व गजना कालीरमण तथा जिला प्रेसीडेंट महिला कांग्रेस सुनीता फागना, युवा कांग्रेसी नेता विकास फागना, युवा कांग्रेसी नेता डा. गौतम, प्रवक्ता अशोक रावल, कांग्रेसी नेता संजय सोलंकी, कांगे्रसी नेता बाबूलाल रवि, समाजसेवी अनीशपाल व राजेश आर्य आदि मौजूद थे।

सभी कांग्रेस संयुक्त रूप से कहा कि लोकतंत्र में हर मनुष्य को अपना बात रखने का हक है, लेकिन शिष्टाचार भी एक ऐसी चीज है, जिससे आपसी भाईचारा बढ़ता है, लेकिन भाजपाईयों ने आज कांग्रेसियों पुलिस से धक्के दिलवाकर यह साबित कर दिया कि वह सत्ता के नशे में किस कद्र मदमस्त हो चुके है।

कांग्रेसियों ने कहा कि हर मुद्दे पर फेल है भाजपा, महंगाई, क्राईम, बेरोजगारी, बिजली-पानी, सडक़ आदि धरातल पर कुछ नहीं किया गया, केवल जुमलेबाजी व धरने आदि करके लोगों का ध्यान भटकाने का काम किया। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह कांग्रेस के सभी शीर्ष नेताओं के समक्ष रखेंगे और उनका जो भी निर्णय होगा, उनके आदेशानुसार अगला कदम उठाएंगे।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago