फरीदाबादः राज्य स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात पुलिस द्वारा 11 से 25 सितंबर तक चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत शहर में यातायात के सुचारू संचालन के लिए ट्रैफिक थाना में एसीपी ट्रैफिक जयपाल के नेतृत्व में अजरौंदा चौक पर यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान आयोजित की गया। अभियान में ट्रैफिक एसएचओ व यातायात संचालन से जुड़े पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।
अभियान के तहत पुलिसकर्मियों ने नागरिकों को वाहन चलाते समय सुरक्षा की दृष्टि से सीट बेल्ट लगाने तथा हेलमेट पहनने, गलत दिशा तथा तेज गति में वाहन न चलाने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से हर हाल में लेन चेंज ड्राइविंग, ओवर स्पीड, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, रॉन्ग पार्किंग, नो एन्ट्री, बिना हेलमेट के ड्राइविंग तथा अनुचित तरीका अपना कर ड्राइविंग नहीं करने की अपील की।
हेलमेट पहनने के बारे में जागरूक करते हुए यातायात पुलिसकर्मियों ने दोपहिया वाहन चालकों को केवल आईएसआई मार्का हेलमेट पहनकर बाईक चलाने को कहा। इससे चालक की जीवन सुरक्षित रहने के साथ पुलिस द्वारा गलत हेलमेट पहनने के कारण चालान काटने से भी बचा जा सकता है।
बता दें कि अगर कोई दुपहिया वाहन चालक आईएसआई मार्का के अलावा किसी अन्य प्रकार का स्पोर्ट अथवा नाम मात्र का हेलमेट पहना हुआ दिखाई दिया तो पुलिस उसका चालान काटेगी।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि एसीपी ट्रैफिक श्री जयपाल ने कहा है कि यदि कोई भी रोड किनारे बिना ISI मार्का हेलमेट बेचते हुए पाया गया तो ऐसे लोगों के खिलाफ भी कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…