Categories: Politics

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करीब साढे 14 करोड़ के विकास कार्यों की शहर वासियों को दी सौगात

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को अपने करनाल आगमन पर शहर की शिव कॉलोनी व राम नगर में करोड़ो रूपये के विकास कार्यों के उद्घाटन कार्यक्रमो में घोषणा करते कहा कि शहर की करीब 50 अनअप्रूव्ड कॉलोनियों का जल्द सर्वे करवाया जाएगा और उसके आधार पर उन्हें अप्रूव्ड करेंगे। उन्होंने कहा कि करीब 3 साल पहले शहर की 35 कॉलोनियां अप्रूव्ड की गई थी, वहां विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

उन्होंने प्रदेश में अनअप्रूव्ड कॉलोनियां की संख्या 1200 बताई और कहा कि उन्हें भी सर्वे के आधार पर अप्रूव्ड किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अनअप्रूव्ड कॉलोनियों में प्लॉटों की ब्रिकी बंद करवा दी गई है और जनता से आग्रह किया कि वे ऐसी कॉलोनियों प्लॉट न खरीदें। गरीब व जरूरतमंदो की मदद के लिए केन्द्र व राज्य सरकार कृत संकल्प है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र व्यक्ति को पौने 3 साल रूपये मकान बनाने के लिए अनुदान दिया जाता है। कार्यक्रमो में करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया, प्रदेश महामंत्री वेदपाल एडवोकेट, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया, महापौर रेणू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला तथा नगर निगम आयुक्त डॉ. मनोज कुमार मौजूद थे।


कार्यक्रमो में जनता को सम्बोधित करते मुख्यमंत्री ने बताया कि 25 सितम्बर का दिन संयोग से पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन भी है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाजसेवा और पार्टी की मजबूती के लिए लगाया। उनका जन्मदिन हर वर्ष सेवा, संकल्प और समर्पण के रूप में मनाया जाता है। उन्होनें बोलते हुए कहा कि कोरोना काल में भी विकास का पहिया चलता रहा, हालांकि उतनी गति से काम नहीं हुए, लेकिन अब डेढ साल की कसर निकालकर विकास को बढ़ाया जाएगा।

जनता को सावधान करते उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बेशक न के बराबर है, लेकिन इससे बचाव की सावधानी रखनी है। तीसरी लहर आई तो उससे निपटने के लिए भी प्रदेश में पर्याप्त तैयारियां हैं।
वार्ड 17 में सामुदायिक केन्द्र व पार्क का किया उद्घाटन- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहर के वार्ड नम्बर 17 की शिव कॉलोनी में नगर निगम की ओर से 85 लाख रूपये की लागत से निर्मित सामुदायिक केन्द्र का उद्घाटन किया। इसके भूतल पर एक बड़ा हाल, रसोई, स्टोर तथा महिला व पुरूषों के लिए शौचालयों का निर्माण किया गया है,

जबकि प्रथम तल पर एक हाल, तीन कमरे व महिला तथा पुरूषों के टॉयलेट बनाए गए हैं। सामुदायिक केन्द्र में वार्ड एवं शहरवासी सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे, जिससे उनकी मैरिज पैलेसो में खर्च की जाने वाली भारी रकम की बचत होगी।
उन्होंने सामुदायिक केन्द्र के साथ सटी 1.11 एकड़ जगह पर नगर निगम की ओर से ही बनाए गए खूबसूरत पार्क का भी उद्घाटन किया।

इसके निर्माण पर 52 लाख रूपये की राशि खर्च हुई है। पार्क में व्यक्तियों के बैठने के लिए 31 बैंच रखवाए गए हैं तथा बच्चों के खेलने के लिए विभिन्न प्रकार के झूले भी लगाए गए हैं। रंगीन टाईलों के प्रयोग से 6 फुड चौड़े और 1500 मीटर लम्बाई के फुटपाथ बनाए गए हैं। खूबसूरत पौधों से भरे पार्क में रात के समय रोशनी के लिए हाई मास्ट व अन्य लाईटें लगाई गई हैं। दो गैजिबो हट बनाई गई हैं। पार्क में स्मार्ट सिटी की ओर से ओपन एयर जिम भी लगाया गया है। जिस एजेंसी द्वारा पार्क को तैयार किया गया है,

उसमें एक साल की मेन्टेनेन्स भी शामिल है। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने सामुदायिक केन्द्र व पार्क की शहर वासियों को बधाई दी। बता दें कि शिव कॉलोनी में इससे पहले इतना सुंदर कोई पार्क नही था। सामुदायिक केन्द्र क्षेत्र वासियों को कार्यक्रमो के आयोजन की सुविधा मिलेगी और पार्क से उनको स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। उन्होंने महापौर रेणू बाला गुप्ता की मांग पर शिव कॉलोनी एरिया में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग को स्वीकार करते हुए घोषणा की कि यहां करीब 2 करोड़ रूपये की राशि से बूस्टर पम्प लगवाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि शहर के 74 पार्कों में ओपन एयर जिम लगाए गए हैं और भविष्य में जिस भी पार्क में जनता की मांग होगी, वहां भी ओपन एयर जिम स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आम का एक पौधा भी लगाया।
रेलवे स्टेशन पर ऊपरगामी पुल जनता को किया समर्पित, दुपहिया वाहन व पैदल यात्रियों को मिली सुविधा, टिकट वितरण बूथ का भी किया उद्घाटन- इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने शहर के रेलवे स्टेशन पर ऊपर दुपहिया वाहनो व पैदल यात्रियों के लिए बनाए गए ऊपरगामी पुल का उद्घाटन किया और बाईक पर सवार होकर पुल का भ्रमण किया।

पुल से यात्री एक से दूसरे प्लेटफार्म पर भी आ-जा सकेंगे। उन्होंने इस अवसर पर जनता की सुविधा के लिए बनाए गए टिकट वितरण बूथ का भी उद्घाटन किया। ऊपरगामी पुल पर 13.02 करोड़ रूपये की लागत आई है तथा इसका निर्माण नगर निगम करनाल द्वारा करवाया गया है। दुपहिया वाहन पुल की लम्बाई 400 मीटर व चौड़ाई 3 मीटर है, जबकि पैदल यात्रियों के लिए लाईनपार एरिया से मुख्य शहर की तरफ जाने के लिए 2.4 मीटर चौड़ा पुल बनाया गया है।

यात्रियों के लिए एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए 3.60 मीटर चौड़ाई का पुल बनाया गया है। इन तीनो पुलों की कुल चौड़ाई 9 मीटर है। बता दें कि ऊपरगामी पुल के निर्माण से इस क्षेत्र की लगभग 50 हजार जनता लाभान्वित होगी तथा उनकी दशकों पुरानी मांग हुई पूरी है। लाईन पार क्षेत्र से मुख्य शहर की तरफ आने के लिए जनता का समय बचेगा।


कार्यक्रमो में सांसद संजय भाटिया भी बोले- दोनो जगह के कार्यक्रमो में करनाल के सांसद संजय भाटिया ने भी उपस्थित जनता को सम्बोंधित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को विकास पुरूष बताया और कहा कि वे एक संत प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। उनकी नियत और नियति सच्ची है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बढ़े पैमाने पर विकास कार्य हुए और जनता की अपेक्षाएं पूरी हुई। कोरोना काल में भी विकास कार्य चलते रहे।


महापौर रेणू बाला गुप्ता ने भी दिया सम्बोधन- शिव कॉलोनी के कार्यक्रम में महापौर रेणू बाला गुप्ता ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि करनाल में पिछले लगभग 7 सालों में करनाल का चहुंमुखी विकास हुआ है। शहर के ऐसे क्षेत्र जहां कभी किसी ने सुध नहीं ली, अब वहां विकास कार्य हुए हैं और जनता उनसे लाभांवित हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि लाईन पार एरिया की तरह नहर पार एरिया के लोगों को भी सीवरेज व सडक़ की सुविधाएं दी जाएं।


रेलवे ऊपरगामी पुल के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्घी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उपस्थित पार्षदो ने पगड़ी पहनाई। उन्होंने लाईन पार एरिया के लोगों की दशकों पुरानी मांग के पूरी होने पर आभार जताया। पार्षद जोगिन्द्र शर्मा ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

6 days ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

6 days ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 week ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago