आजकल लगभग हर व्यक्ति अपनी सहूलियत के लिए ऑनलाइन खाने का ऑर्डर करता है। अगर आप भी ऑनलाइन खाने का ऑर्डर करते हैं तो सावधान हो जाइए, वरना आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। ऐसा ही एक ताजातरीन मामला हरियाणा के पानीपत के तहसील कैंप से सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने जोमैटो ऐप से खाने का ऑर्डर किया था।
ऑर्डर आने में देरी होने से व्यक्ति ने गूगल से जोमैटो का नंबर निकाला और उस पर कॉल की तो हैकर्स ने उसका मोबाइल फोन हैक कर खाते से हजारों रुपए निकाल लिये।
तहसील कैंप निवासी कुलदीप ने बताया कि वह कारों में सीएनजी लगाने का काम करता है। उन्होंने सोमवार को जोमैटो से 100 रुपये का खाने का ऑर्डर कर भुगतान पत्नी नूपुर के खाते से किया था।
उन्होंने आगे बताया कि जब उनका ऑर्डर समय से नहीं पहुंचा तो उन्होंने गूगल से जोमैटो का हेल्पलाइन नंबर लेकर कॉल किया।
पीड़ित को भेजा लिंक
कुलदीप ने बताया कि कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने खुद को जोमैटो का कर्मचारी बताया। कर्मचारी ने कुलदीप से कहा कि अभी ऑर्डर बुक नहीं हुआ है। कर्मचारी ने पीड़ित को एक लिंक भेज कर उस पर क्लिक करके अपना ऑर्डर बुक करने को कहा।
खाते से निकले 40 हजार रुपए
कुलदीप ने आगे बताया कि जैसे ही उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसका मोबाइल फोन हैक हो गया और कुछ देर बाद उसकी पत्नी के खाते से 40 हजार रुपए निकल गए।
पीड़ित ने जब उस नंबर पर दोबारा कॉल किया तो किसी ने भी कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद उसने सिटी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
डीएसपी ने दी यह जानकारी
डीएसपी पूजा डाबला ने बताया कि 26 तारीख को युवक ने जोमैटो पर खाने का ऑर्डर किया था, कुछ देर बाद युवक को एक लिंक मिलता है और उस पर दस रुपए ट्रांसफर करने की बात कही जाती है।
डीएसपी ने आगे कहा कि जैसे ही युवक उस लिंक पर क्लिक किया उसके बाद उसकी पत्नी के खाते से 40 हजार रुपए निकल गए। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
जनता से की यह अपील
वहीं डीएसपी ने आम जनता से यह अपील की है कि जब भी कोई व्यक्ति ऑनलाइन खाने का ऑर्डर करता है तो कंपनी ओटीपी नंबर मांगती है तो जो डिलीवरी ब्वॉय आपके घर के बाहर से ओटीपी नंबर मांग रहा है तो आप उसे ही दे। इसके अलावा अपना ओटीपी नंबर किसी को भी शेयर ना करें।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…