अगर आपके मन में भी उम्मीद और कुछ दिखाने की खासियत है तो आपके इरादों के आड़े कोई दीवार खड़ी नहीं हो सकती। ऐसी हिबेक जीती जागती मिसाल हरियाणा के हिसार जिले के डाटा गांव के छोटे से किसान की बेटी मीनू ने कर दिखाया है।
दरअसल, मीनू ने हिमाचल के मनाली में फ्रेंडशिप चोटी पर तिरंगा फहराया है और अब उसका सपना है माउंट एवरेस्ट को फतह करने की जिद ठान ली हैं।
हिसार जिले के डाटा गांव एक छोटे से किसान कृष्ण कालीरामणा के घर मीनू का जन्म हुआ था।
क्या था मीनू का सपना
मीनू का बचपन से ही सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने का सपना है।
इसी सपने को पूरा करने के लिए मीनू ने हिमाचल के मनाली में फ्रेंडशिप चोटी पर तिरंगा फहरा कर अपनी मंजिल की ओर एक और कदम बढ़ाया है।
मीनू ने 20 सितंबर को अपने पर्वतारोहियों के साथ सफर की शुरुआत की थी। इस दौरान मीनू ने 17352 फीट ऊंची फ्रेंडशिप चोटी पर तिरंगा लहराया।
हाड़ कंपकंपा देने वाली सर्दी और तेज चलती ठंडी हवाओं ने कई बार मीनू के रास्ते में बाधा बनने की कोशिश की, लेकिन मीनू के हौसले और जज्बे के आगे ठंड और बर्फीली हवाओं को भी रास्ता छोड़ना पड़ा हैं। ताइक्वांडो में गोल्डमेडलिस्ट पर्वतारोही मीनू बीए फाइनल की छात्रा है और खेलों के साथ-साथ उसका सपना माउंट एवरेस्ट को फतेह करना है।
मीनू का कहना है कि उसने बिना किसी कोर्स के अपनी मेहनत और लगन के सहारे फ्रेंडशिप चोटी पर तिरंगा फहराया है। मीनू का कहना है कि घर की कमजोर आर्थिक हालात उसके रास्ते में बाधा बन रही है। इसके बावजूद उनके पिता अपनी बेटी के जज्बे और कड़ी मेहनत को देखते हुए बेटी के रास्ते में घर की कमजोर आर्थिक हालात को बाधा नहीं बनने देने की कोशिश में लगे हुए हैं
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…